सोनपुर नदी से अवैध रेत उत्खनन चरम पर
Illegal Mining : छिंदवाड़ा। सोनपुर नदी से चल रहा अवैध रेत उत्खनन चरम पर है। रोजाना कई ट्रैक्टर
ट्राली रेत इन नदियों से निकाली जा रही है। बताया जाता है कि इस रेत का उपयोग सबसे अधिक
टाइल्स के काम में किया जाता है इसलिए इसकी डिमांड भी अधिक है। कम कीमत पर उपलब्ध हो
जाने के कारण ठेकेदार इसकी मांग अधिक करते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगम के
एक सभापति सोनपुर नदी से रेत चोरी करवा रहे हैं। इनके इशारे पर ही रेत निकाली और सप्लाई की जा रही है।
जब भी खनिज विभाग कार्रवाई की जहमत उठाता है तो उक्त सभापति अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर कार्रवाई रुकवा देते हैं।
अवैध कारोबार की कमाई का ‘नशा’ सभापति पर इस कदर छाया है कि उन्हें अपनी ही सरकार की इज्जत का ख्याल नहीं है।
इसके साथ ही इन सफेदपोश नेताओं के कारण सरकार को भी हर वर्ष लाखों रुपए की चपत भी लग रही है।

Read More…Mining : सोनपुर और भरतादेव नदी से रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर !
Read More…Fraud : अब भाजपा पार्षद के फर्जी लेटर पैड से जमीन हस्तांतरण !
