निगम सभापति के संरक्षण में सोनपुर नदी से अवैध रेत उत्खनन का मामला
Illegal Mining : छिंदवाड़ा। सोनपुर नदी से अवैध रेत उत्खनन के मामले में अब छन-छन कर जानकारियां
सामने आने लगी हैं। निगम सभापति के संरक्षण में रेत चोर सिर्फ राजनीतिक कनेक्शन के कारण नहीं बल्कि
खनिज विभाग के ‘स्नेह’ के चलते रेत तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम रेत तस्करी कर रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि सोनपुर नदी से रोजाना लगभग 20-22 ट्रेक्टर-ट्राली रेत चोरी की जा रही है।
दिन भर ट्रेक्टरों की धमाचौकड़ी जारी रहती है। क्षेत्रीय जनों और ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत
खनिज विभाग के अधिकारियों से की लेकिन नतीजा निकला ‘ढाक के तीन पात’ मतलब कुछ नहीं।
रेत चोरी बदस्तूर जारी है। सूत्र बताते हैं कि रेत चोर भी जिम्मेदार खनिज विभाग पर अपना पूरा ‘स्नेह’ लुटाते हैं।
मोटी ‘दक्षिणा’ उनका सबसे बड़ा हथियार है। इसके सामने जिम्मेदार नतमस्तक हो जाते हैं।
लंबे समय से जारी ‘सेटिंग’ का खेल…

ग्रामीण बताते हैं कि रेत चोरी का ये खेल लंबे समय से जारी है। विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से
कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। जब भी खनिज विभाग की टीम निरीक्षण के लिए निकलती है तो
रेत चोरों को पहले ही खबर कर दी जाती है। इसके चलते जब टीम पहुंचती है तो उन्हे सब कुछ ‘नीट एंड क्लीन’ दिखता है।
बहरहाल, जानकारों का कहना है कि ‘स्नेह’ के इस खेल में सरकार को चपत लगाते हुए जिम्मेदार
अपनी जेबें भरने में मशगूल हो गए हैं।
Read More…Illegal Mining : निगम सभापति करवा रहे रेत चोरी !
Read More…Mining : सोनपुर और भरतादेव नदी से रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर !
