व्यापारियों ने अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
Public Problem : केवलारी। नगर का ह्रदय स्थल बाजार चौक जो कि कभी साप्ताहिक बाजार के लिए जाना जाता था
आज सिर्फ व्यापारियों के समय काटने का स्थान बन कर रह गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार चौक
पहुंचने वाले सभी मार्गों पर अनियंत्रित अतिक्रमण और सड़क पर ही सब्जी व्यापारियों के द्वारा दुकान
लगाए जाने की वजह से उक्त मार्ग से कोई बाजार के अंदर नहीं आना चाहता, या यूं कहें कि
बाजार के अंदर आना ही जोखिम भरा काम हो गया है क्योंकि अंदर आने का रास्ता इतना सकरा
कर दिया गया है कि चार पहिया वाहन तो छोडि़ए दुपहिया वाहनों से भी उक्त मार्ग से आवागमन टेढ़ी खीर
साबित हो रही है। केवलारी क्षेत्र जो कि एक मुख्य व्यावसायिक केंद्र है जिसमें आसपास के अनेक ग्रामों के
हजारों व्यक्ति अपने निजी साधन से खरीददारी करने केवलारी आते है जिन्हें अगर बाजार में स्थित
दुकानों से कुछ लेना भी हो तो वहां पहुंचने में उन्हें भारी जद्दोजहद करनी पड़ती है।

यहां तक कि अतिक्रमण करके बैठे सब्जी व्यापारियों के पाल पर्दे में फंसने से अक्सर लड़ाई झगड़े तो
होते ही है साथ ही सकरे रास्ते में जाम लगने से बहुत समय तक उन्हें गन्तव्य तक जाने में परेशानी झेलनी पड़ती है।
बाजार पहुंच मार्गों में प्रमुख दो मार्ग है जो सीधा सड़क से जुड़ते हैं एक बस स्टैंड से और दूसरा चांदनी चौक से।
उन दोनों मार्गों में बेतहाशा अतिक्रमण हो चुका है। कहीं पक्के अतिक्रमण करके घर और दुकानों का विस्तार
कर लिया गया है जिसमें सड़क बहुत छोटी बना दी गई जहां एक साथ दो चौपहिया वाहन नहीं निकल सकते
जिससे अक्सर ही विवाद की स्तिथि बनती है। तो कही सड़क मार्ग पर ही अस्थाई सब्जी व्यापारियों ने
डेरा जमा कर अपनी दुकानों का विस्तार कर लिया है। इसका सीधा असर अब वहां पहले से व्यवसाय कर रहे
सैकड़ों दुकानदारों की रोजी रोटी पर पड़ा है। उनके रोजगार चौपट हो रहे हैं और अब उनके सामने अपने
परिवार के पालन का संकट आ गया है। भारी अव्यवस्था के चलते नगरपरिषद के अधिकारियों से

अनेक बार व्यवस्था को सुधारने का निवेदन किया जा चुका है साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी
इस बाबद अनेक शिकायतें लंबित है पर नगर परिषद के अधिकारियों पर इस योजना से समस्या के
समाधान के कोई प्रयास नहीं किये गए। व्यवस्था सुधारते ना देख अब बाजार के व्यापारियों ने
उच्च अधिकारियों को फिर से आवेदन देकर जल्द से जल्द सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग की है और
समस्या का जल्द समाधान किये जाने कहा है। मुख्य नगरपरिषद अधिकारी सहित
मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजस्व, तहसीलदार और थाना प्रभारी केवलारी को सौंपे गए आवेदन में शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है।

Read More…Sacrifice Day : जो बोले सो निहाल…से गूंजा शहर
Read More…BJP News : लोकतंत्र की मजबूती का सबसे प्रभावी साधन है SIR : सोलंकी
