रेत चोरी बदस्तूर और बेखौफ जारी
Illegal Mining : छिंदवाड़ा। रेत चोरी के मामले में खनिज अमले की गंभीरता को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं।
विभाग एक ‘मोना’ द्वारा की जा रही रेत चोरी पर नकेल नहीं कस पा रहा है। ‘मोना’ का जलवा ऐसा है कि
खनिज अमले की याददाश्त ही फीकी पड़ जाती है। अमले को याद ही नहीं रहता कि सोनपुर में कुलबहरा और
बोदरी नदी का कोई संगम स्थान भी है जहाँ से ‘मोना’ धड़ल्ले से रेत चोरी कर रहा है।
ऊपर से निगम के एक सभापति के वरद हस्त के चलते कार्रवाई का डर पूरी तरह खत्म कर देता है।
खनिज विभाग सोनपुर में कार्रवाई करने से क्यों कतरा रहा है, ये सवाल अब चर्चाओं में है।
अधिकारी इस मामले में सरकार को चूना लगाने की मौन स्वीकृति दे रहे हैं, यह सभी समझ रहे हैं।
बहरहाल, इस मामले में खनिज निरीक्षक स्नेहलता ठवरे से संपर्क के प्रयास किये गए लेकिन उन्होंने फ़ोन रिसीव नहीं किया।

Read More…Public Problem : सड़क पर ‘कब्जा’ आवागमन में परेशानी
Read More…BJP News : लोकतंत्र की मजबूती का सबसे प्रभावी साधन है SIR : सोलंकी
