‘मिलन मेरे श्याम से’ की प्रस्तुति होगी आकर्षण का केंद्र
An Evevning : केवलारी। विगत वर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के श्याम परिवार के भक्तों द्वारा
नववर्ष में मिलन में श्याम से कार्यक्रम का स्थानीय जैन मंदिर प्रांगण में 6 जनवरी 2026 दिन मंगलवार को
आयोजित होना है। श्याम परिवार के अखिलेश अवधिया विनोद मोदी नीलेश अवधिया एवं महेंद्र यादव ने बताया कि
कार्यक्रम के प्रथम चरण में बाबा श्याम के शीर्ष को स्थानीय दुर्गाम्बा मंदिर से बाजे गाजे के साथ
कार्यक्रम स्थल ले जाकर बाबा का दिव्य दरबार भक्तों के लिए लगाया जाएगा एवं बाबा की पूजन अर्चन
के दौरान श्याम परिवार की महिला मंडल द्वारा बाबा को 56 भोग लगाया जाकर अखंड ज्योत को प्रज्ज्वलित किया जाएगा।
इसके उपरांत कार्यक्रम के दूसरे चरण में आरआर म्यूजिकल ग्रुप के श्याम भजन गायक अमित राजा एवं
गायिका ऋतु पवार एवं रेखा यादव द्वारा श्याम भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी तो वहीं सुमित आर्ट के
कलाकारों द्वारा कृष्ण लीला पर आधारित महारास की भी प्रस्तुतियां के साथ फूलों की होली और श्याम रसोई का
भंडारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। श्याम परिवार के द्वारा भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा के भक्तिमय दरबार में हाजरी लगाकर पुण्य लाभ लेने कहा गया है।

Read More…Minister Visit : निवेश और रोजगार में मध्यप्रदेश देश में आगे : प्रभारी मंत्री
Read More…Drill : आयोग के हस्तक्षेप के बाद शुरू हुई सड़क निर्माण की कवायद
