जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में शामिल हुए राकेश सिंह
Minister Visit : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश निवेश, रोजगार, सड़क निर्माण, महिला और गरीब कल्याण
जैसे क्षेत्रों में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। बीते एक वर्ष में निवेश आकर्षित करने के
मामले में मध्यप्रदेश देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। उक्त बातें जिले के पालक (प्रभारी) मंत्री राकेश सिंह ने कहीं।
वे शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक ले रहे थे।
बैठक में जिले के विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की उन्होने समीक्षा की।
बैठक के बाद आयोजित पत्रकारवार्ता में मंत्री ने मध्यप्रदेश सरकार की उपलब्धियों और
भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 32 लाख करोड़ रुपए से
अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 23 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
मंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में उद्योग-अनुकूल नीतियों और
त्वरित निर्णय प्रक्रिया का परिणाम है। सरकार की उपलब्धियों में उन्होने कहा कि पीएम मित्र पार्क से
टेक्सटाइल सेक्टर को नई गति मिलेगी, गरीब कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है,
स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को संपत्ति के अधिकार मिल रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री
जनकल्याण संबल योजना से असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है, जनजातीय क्षेत्रों में
आय बढ़ाने पर विशेष फोकस सरकार कर रही है। महिला एवं बाल कल्याण में प्रदेश अग्रणी है।
ये भी रहे उपस्थित
पत्रकारवार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री ने मोहन सरकार द्वारा अब तक किए गए अन्य महत्वपूर्ण कार्यों और
आगामी योजनाओं की भी जानकारी दी। इस अवसर पर कलेक्टर हरेंद्र नारायण, पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय,
जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर धीरेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव,
अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Read More…Drill : आयोग के हस्तक्षेप के बाद शुरू हुई सड़क निर्माण की कवायद
Read More…CM Visit : मध्यप्रदेश नक्सल आतंक से फ्री हुआ : सीएम
