Chhindwara ISBT : आईएसबीटी ने जामुनझिरी में बढ़ाई जमीन की कीमतें !

जामुनझिरी में खेत-प्लॉट की खरीद-फरोख्त तेज

Chhindwara ISBT : छिंदवाड़ा। जबसे आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) रिंग रोड पर जामुनझिरी में

बनाने संबंधी प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजे जाने संबंधी प्रक्रिया शुरू हुई है तबसे उक्त क्षेत्र में

जमीनों के दाम आसमान पर चढ़ गए हैं। इस क्षेत्र में जो कालोनियां काटी जा रही हैं उनमें प्लॉट की कीमतें

अब 500 से 700 रुपए स्क्वेयर फुट बढ़ गए हैं। इन कालोनियों में पहले 1500 से 2000 रुपए

स्क्वेयर फुट प्लॉट बेचे जा रहे थे वहां अब 2500 से 2700 रुपए स्क्वेयर फुट प्लॉट बेचे जा रहे हैं।

इसके अलावा आईएसबीटी जिस मार्ग पर बनना है उस पर मेन रोड टच जमीन की कीमत अब

तकरीबन 2 करोड़ रुपए एकड़ तक बताई जा रही है। डामर रोड टच से पीछे की जमीन ही

एक करोड़ रुपए एकड़ तक और प्लॉट की कीमत 1000 से 1200 रुपए स्क्वेयर फुट तक बेचने वाले बता रहे हैं।

आश्चर्य की बात ये है कि आईएसबीटी जिस स्थान पर प्रस्तावित है उससे दो-दो किलोमीटर दोनों तरफ

जमीन ही खरीददारों को नहीं मिल रही है। या तो इन जमीनों का सौदा हो चुका है या फिर जमीन

मालिक जमीन बेच ही नहीं रहे हैं। इस क्षेत्र में अब कालोनी काटने कई जमीनों पर जेसीबी चलते और

ले आउट डालते हुए कालोनाइजर देखे जा सकते हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि

अब छिंदवाड़ा उक्त क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है।

तीन होटलें और एक अस्पताल भी…!

प्रापर्टी व्यवसाय के जानकारों की मानें तो खजरी रोड से आरटीओ कार्यालय के सामने होते हुए जामुनझिरी

पहुंच मार्ग पर तीन लग्जरी होटलें और एक जाना-माना अस्पताल भी बनने जा रहा है।

एक होटल का काम जारी है और दो होटलों के कागज अनुमति के लिए निगम और सरकारी

दफ्तरों में दौड़ लगा रहे हैं। बहरहाल, उक्त मार्ग पर फिलहाल निर्माण कार्यों की तेजी देखी जा सकती है।

Read More…MP Tourism : तामिया के होम स्टे नजर आएंगे रूपहले फिल्मी पर्दे पर

Read More…Launch : राणा के नवीन प्रतिष्ठान पहुंचे प्रभारी मंत्री

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *