For Nation : एनसीसी छिंदवाड़ा के 58 से अधिक कैडेट का अग्निवीर में चयन

सक्षम, आत्मविश्वासी और अनुशासित युवाओं का हो रहा निर्माण

For Nation : छिंदवाड़ा। 24 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी, छिंदवाड़ा ने अनुशासन, समर्पण और

सतत प्रशिक्षण के बल पर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है।

बटालियन के 58 से अधिक एनसीसी कैडेट्स का अग्निवीर योजना के अंतर्गत चयन हुआ है, जो न केवल

बटालियन बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। अग्निवीर पूर्व विशेष प्रशिक्षण से प्राप्त

यह सफलता बटालियन की सुदृढ़ कार्यप्रणाली और कैडेट्स की अथक मेहनत का सशक्त प्रमाण है।

कुशल नेतृत्व और कठोर प्रशिक्षण का परिणाम

24 एमपी बटालियन एनसीसी छिंदवाड़ा के कमान अधिकारी कर्नल थॉमस ओमन के कुशल एवं

दूरदर्शी नेतृत्व तथा पीआई स्टाफ के अनुशासित प्रशिक्षण के चलते विगत वर्षों से कैडेट्स के लिए

विशेष प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में इस वर्ष भी बटालियन के कैचमेंट क्षेत्र में आने वाले छिंदवाड़ा, सिवनी एवं पांढुर्णा जिलों में

निरंतर अग्निवीर प्रशिक्षण कैंप्स आयोजित किए गए। सतत निगरानी, कठोर अभ्यास और

सकारात्मक मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप इस सत्र की प्रारंभिक दो सूचियों में ही 58 से अधिक

एनसीसी कैडेट्स ने अग्निवीर में सफलता अर्जित की। चयनित सभी कैडेट्स आगामी जनवरी माह से

प्रशिक्षण केंद्रों में पहुंचकर देश सेवा के लिए सशक्त योद्धा बनने का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और

भारतीय सेना में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

शानदार उपलब्धि, रचा कीर्तिमान

वर्ष 2025 में 24 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी से बड़ी संख्या में कैडेट्स का अग्निवीर के रूप में चयन होना

इस बात का प्रमाण है कि बटालियन निरंतर राष्ट्रसेवा के लिए सक्षम, आत्मविश्वासी और अनुशासित युवाओं का

निर्माण कर रही है। यह उपलब्धि कैडेट्स की कड़ी मेहनत और बटालियन की मजबूत प्रशिक्षण व्यवस्था का

प्रत्यक्ष उदाहरण है।

वायुसेना, सीडीएस और एनडीए में भी परचम

बटालियन के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि कैडेट अश्वनी पवार का भारतीय वायुसेना में

अधिकारी पद के लिए चयन हुआ है। इसके साथ ही कैडेट आदर्श पटवा एवं कैडेट कार्तिकेय श्रीवास ने

सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि कैडेट भावी चौहान ने एनडीए जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त की।

ये उपलब्धियां यह सिद्ध करती हैं कि 24 मध्यप्रदेश एनसीसी बटालियन केवल शारीरिक प्रशिक्षण तक

सीमित नहीं है, बल्कि कैडेट्स के बौद्धिक, मानसिक, नैतिक और नेतृत्व क्षमता के सर्वांगीण विकास पर

विशेष ध्यान दिया जाता है।

राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव

वर्तमान में कमान अधिकारी कर्नल थॉमस ओमन के नेतृत्व में 24 एमपी बटालियन एनसीसी द्वारा प्रशिक्षण,

अनुशासन, सामाजिक सेवा, सामुदायिक विकास एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण और

सराहनीय कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। उनके मार्गदर्शन से कैडेट्स में आत्मविश्वास, नेतृत्व कौशल

और देशभक्ति की भावना को नई ऊर्जा मिली है। 24 मध्यप्रदेश एनसीसी बटालियन, छिंदवाड़ा की ये सभी

उपलब्धियां ग्रुप हेडक्वार्टर जबलपुर सहित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय के लिए हर्ष और गौरव का विषय है।

कर्नल थॉमस के अनुसार बटालियन भविष्य में भी इसी प्रकार राष्ट्र को समर्पित, योग्य और प्रेरणादायी युवा तैयार करती रहेगी।

Read More…Chhindwara ISBT : आईएसबीटी ने जामुनझिरी में बढ़ाई जमीन की कीमतें !

Read More…MP Tourism : तामिया के होम स्टे नजर आएंगे रूपहले फिल्मी पर्दे पर

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *