जेसीबी से फूल बरसाए, मोर्चा जिला अध्यक्ष के लिए की दावेदारी
BJYM MP : छिंदवाड़ा। सत्तारूढ़ भाजपा के तरुण दल भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष
श्याम टेलर का जिले में यूपी की तर्ज पर स्वागत किया गया। युवा भाजपा नेताओं ने उन पर
जेसीबी से पुष्पवर्षा की। उनके आगमन को लेकर भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह जनर आया।
छिंदवाड़ा सर्किट हाउस से शुरू हुआ स्वागत जुलूस परासिया रोड स्थित पूजा लॉन, इंदिरा चौक,
मानसरोवर के सामने से होते हुए यातायात थाना और अंत में भाजपा कार्यालय पहुंचा।

युवाओं ने मार्ग में अलग-अलग स्थानों पर प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान श्याम टेलर के साथ छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव
और युवा मोर्चा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा मौजूद रहे।
बिट्टू ने लगाई 15 जेसीबी
स्वागत के दौरान युवा मोर्चा नेता बिट्टू विवेक मंडराह द्वारा 15 जेसीबी मशीनों से पुष्पवर्षा कराई गई।
इसके साथ ही 15 फीट लंबा फोटो पोस्टर भी लहराया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा।
पियूष भी जेसीबी लेकर पहुंचे
युवा भाजपा नेता पियूष खुराना ने भी प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। वे सर्किट हाउस तिराहे पर
जेसीबी लेकर पहुंचे थे जिस पर सवार उत्साही युवाओं ने जमकर पुष्प वर्षा की।
किसने कहां किया

स्वागत भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत सर्किट हाउस चौराहे पर पियूष खुराना,
आरोग्य हास्पिटल के सामने राहुल वादशाह, सांसद कार्यालय के सामने बिट्टू विवेक मंडराह,
सत्कार तिराहे पर पंकज मूंगिया, डीकॉट शोरूम के सामने अनुज मल्होत्रा, बीएसएनएल आफिस के सामने आयुष पाल,
एसएमटी आफिस के सामने कुबेर सूर्यवंशी, अमित ठेंगे चौक पर यमन साहू, पुलिस पेट्रोल पंप पर अंकित जैन,
मलिक नर्सिंग होम के सामने अतुल सराठे, यातायात चौराहे पर शिवा सरसवार, लालबाग चौक पर इंद्रजीत पटेल,
सारना चौक पर अनुज चौधरी, सिंगोड़ी बाजार चौक पर सोनू सरसवार एवं अंकित जैन,
अमरवाड़ा वर्धिया मंदिर के सामने अनमोल साहू ने किया।
सरकार की नीतियों को आमजन तक पहुंचाएं : टेलर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्याम टेलर ने युवाओं से भाजपा की रीति-नीति पर चलकर केंद्र सरकार की
योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा समाज के हर वर्ग के लिए
काम करेगा और जनसमस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाएगा।
जिले में मिले भव्य स्वागत के लिए उन्होंने युवाओं का आभार भी जताया।

Read More…Kanafoosee : आदिवासी की जमीन खरीदी…पैसे देने की बारी आई तो गुंडे लेकर पहुंचा कालोनाइजर !
Read More…Question : कमिश्नर की ज्वाइनिंग डेट से ही महापौर ने क्यों मांगी जानकारी ?
