Convention : एबीवीपी महाकौशल प्रांत का 58वां अधिवेशन 24 से

26 दिसंबर तक जुटेंगे कार्यकर्ता, मंत्री इंदर सिंह परमार भी आएंगे

Convention : छिंदवाड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) महाकौशल प्रांत का 58वां प्रांत अधिवेशन

24 से 26 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय यह अधिवेशन ऐतिहासिक और

जनजातीय पहचान वाले छिंदवाड़ा शहर में होगा, जिसमें महाकौशल प्रांत के 27 जिलों से 550 से अधिक

छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में

खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन की जानकारी देने 22 दिसंबर को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

प्रेस वार्ता में एबीवीपी महाकौशल प्रांत मंत्री माखन शर्मा ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद छिंदवाड़ा में

इस स्तर का प्रांत अधिवेशन आयोजित होना गौरव की बात है।

सभागार का नाम स्वतंत्रता सेनानी राजा शंकर शाह के नाम पर रखा गया है, जबकि प्रदर्शनी का

नामकरण बादल भोई के नाम से किया गया है। अधिवेशन में शिक्षा व्यवस्था, राष्ट्रीय विषयों और

सामाजिक सरोकारों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह अधिवेशन

‘जीरो फूड वेस्ट’ की अवधारणा पर आधारित होगा, ताकि भोजन की बर्बादी न हो।

आयोजन के लिए एक अस्थायी नगर का निर्माण किया गया है, जो संगठन की व्यवस्थागत

क्षमता और अनुशासन को दर्शाएगा। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री इंदर सिंह परमार भी शामिल होंगे।

अधिवेशन की तैयारियों में छिंदवाड़ा जिले के कार्यकर्ता पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं।

विद्यार्थी परिषद को समाज के विभिन्न वर्गों का सहयोग भी मिल रहा है।

अधिवेशन को लेकर छिंदवाड़ा का नाम राजा शंकर शाह नगर रखा गया है।

Read More…BJYM MP : यूपी की तर्ज पर प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष का स्वागत

Read More…Kanafoosee : आदिवासी की जमीन खरीदी…पैसे देने की बारी आई तो गुंडे लेकर पहुंचा कालोनाइजर !

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *