Development : केवलारी रेलवे स्टेशन को मिलेगा, नया रूप, नई पहचान

रेलवे ने मानी जागरूक नागरिक मंच की मांगे

Development : केवलारी। नगर के सामाजिक कार्यों एवं जनहितैषी कार्यों में लगे केवलारी जागरूक नागरिक मंच

की मांगें रेलवे ने स्वीकार कर लीं। नवीन विकास कार्य अब रेलवे स्टेशन में दिखने लगी हैं।

केवलारी जागरूक नागरिक मंच के द्वारा लगातार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, स्थानीय सांसद एवं

पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम दीपक कुमार गुप्ता को

केवलारी रेलवे स्टेशन की जनहित में मांगों को लेकर पेंचव्हेली एक्सप्रेस ट्रेन के नैनपुर से इंदौर चालू

होने के शुभारंभ के अवसर पर नगर के केवलारी जागरूक नागरिक मंच के सुधीर पाण्डे सांसद प्रतिनिधि,

हाजी रफीक खान वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी एडवोकेट पवन यादव के द्वारा पेंचव्हेली

एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर नैनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर, आदिवासी बहुल

केवलारी विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय केवलारी स्टेशन में विभिन्न रेलवे सुविधाओं से जुड़े हुए

जनहितैशी मांगो को लेकर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के माध्यम से

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम दीपक कुमार गुप्ता के समक्ष विभिन्न मांगो का ज्ञापन दिया गया था।

इन मांगो में प्रमुख रूप से केवलारी रेलवे स्टेशन में रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज के साथ ही

पलारी, घंसौर, ग्वारीघाट रेलवे स्टेशनों में सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के 2 मिनिट के स्टापेज, केवलारी स्टेशन में

रेलवे रिजर्वेशन की सुविधा, प्लेटफार्म की लंबाई एवं ऊंचाई बढ़ाने के संबंध में, रेलवे स्टेशन में बड़ी पानी टंकी

के निर्माण, रेलवे रेक पॉइंट की लंबाई बढ़ाने एवं गरीब मजदूरों के लिए धूप गर्मी ठंड से बचाव हेतु

विश्रामगृह एवं माल गोदाम सहित अन्य मांगे रखी गई थी। जिस पर रेलवे विभाग के डीआरएम दीपक कुमार गुप्ता

के द्वारा इन जनहित की माँगो ,कार्यों को लेकर गंभीरता दिखाते हुए रेलवे रिजर्वेशन खिड़की

केवलारी स्टेशन में प्रारंभ किया गया।साथ ही रेलवे रेक पॉइंट की लंबाई बढ़ाने का,पानी टंकी का निर्माण कार्य,

मालगोदाम, विश्रामालय के कार्यों के टेंडर बुलाकर सारे कार्य स्वीकृत करते हुए निर्माण कार्य केवलारी रेलवे

स्टेशन में बड़ी तेजी से प्रारम्भ कर दिया गया हैं। जिसकी बानगी यहां तेजी से चल रहे निर्माण कायों में देखी जा रही है।

इसके साथ ही प्लेटफार्म की लंबाई और ऊंचाई बढ़ाने के दिशा में रेलवे ने कार्य प्रारम्भ कर दिया है।

केवलारी क्षेत्र के नगरवासी, क्षेत्रवासी, ग्रामीण अंचलों के लोग 70 साल से जिन रेल सुविधाओं के लिए

तरस रहे थे अब वह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपनों साकार करने में रेल मंत्री

अश्विनी वैष्णव के साथ ही सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, डीआरएम

दीपक कुमार गुप्ता के प्रयासों से ग्रामीण अंचल में रेल सुविधाओं के विकास कार्यों को लेकर आम

जनता में खुशी की लहर देखी जा सकती है। इसके साथ ही केवलारी जागरुक मंच के सुधीर पाण्डे,

रमाशंकर महोबिया, रफीक खान, राकेश आत्मपूज्य, मनीष जैन, राजू मेहरा, पवन यादव, बबलू खान,

स्वपनिल उपाध्याय, प्रवीण दुबे, अशोक वंदेवार, नीलेश अवधिया, महेंद्र यादव, पवन बघेल मलारा,

धरमचंद जैन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम दीपक कुमार गुप्ता से कुछ और मांगो के अंतर्गत

रीवा इतवारी ट्रेन का केवलारी में 2 मिनट का स्टॉपेज के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण

राजस्व आय देने वाले स्टेशन पलारी केवलारी घंसौर और ग्वारीघाट रेलवे स्टेशन में सभी

एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज की अपनी मांग को फिर से दोहराया है।

Read More…Convention : एबीवीपी महाकौशल प्रांत का 58वां अधिवेशन 24 से

Read More…BJYM MP : यूपी की तर्ज पर प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष का स्वागत

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *