Seance : यहां मिलने वाली शिक्षा को अन्य युवाओं तक पहुंचाएं : परमार

एबीवीपी के प्रांत अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री

Seance : छिंदवाड़ा। यह जो अधिवेशन है, बहुत महत्वपूर्ण है। हम सभी देशहित में ऐसी विचारधारा के साथ

काम करें कि विश्व में भारत का नाम गर्व पूर्वक लिया जाए। उक्त बातें मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री

इंदरसिंह परमार ने कहीं। वे वृंदावन लॉन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी)

महाकौशल प्रांत के 58वें तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने बुधवार अपरान्ह छिंदवाड़ा पहुंचे।

उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अधिवेशन में शामिल होने आए युवाओं को संबोधित किया।

श्री परमार ने युवाओं से मुलाकात भी की और आगामी दिनों में अधिवेशन से मिलने वाली शिक्षा को

दूसरे विद्यार्थियों और युवाओं तक पहुंचाने की बात कही। राजा शंकर शाह नगर स्थित वृंदावन लॉन में

कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में प्रदेशभर से छात्र प्रतिनिधि, कार्यकर्ता और पदाधिकारी

शामिल होने के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में संगठन की मजबूती,

आगामी शैक्षणिक सत्र की रूपरेखा और छात्र हितों से जुड़े अहम मुद्दों पर मंथन किया जाएगा।

अधिवेशन के दूसरे दिन यानी गुरुवार 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे ‘वर्तमान परिदृश्य और समरसता’

विषय पर विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के

सह क्षेत्र प्रचारक प्रेमशंकर सिदार संबोधित करेंगे। इसके बाद शहर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा

भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और खुला अधिवेशन होगा, जिसमें आम छात्रों और युवाओं

से सीधा संवाद किया जाएगा। इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक समीक्षा करना है।

तीन दिनों के दौरान कार्यकर्ता आगामी शैक्षणिक सत्र की कार्ययोजना तैयार करेंगे। साथ ही सामाजिक

समरसता और शिक्षा के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Read More…Convention : एबीवीपी महाकौशल प्रांत का 58वां अधिवेशन 24 से

Read More…BJYM MP : यूपी की तर्ज पर प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष का स्वागत

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *