Podar International : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में नए मानदंड स्थापित कर रहा पोदार स्कूल

गांधी जी थे ट्रस्ट के प्रथम अध्यक्ष, स्कूल फैला रहा शिक्षा का उजियारा

Podar International : छिंदवाड़ा। पोदार इंटरनेशनल स्कूल, छिंदवाड़ा ने छात्र उपलब्धियों, नवाचार और

सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से उत्कृष्टता की अपनी विरासत को और सुदृढ़ किया है। पोदार इंटरनेशनल

स्कूल, छिंदवाड़ा, जो प्रतिष्ठित पोदार एजुकेशन नेटवर्क का हिस्सा है, अपनी समृद्ध विरासत, समग्र विकास,

शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार-आधारित शिक्षण और सशक्त सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में नए मानदंड स्थापित करता आ रहा है। विद्यालय की दृष्टि और उपलब्धियों पर बोलते हुए स्कूल

की प्राचार्या श्रीमती स्वाति चौहान ने कहा कि पोदार एजुकेशन नेटवर्क को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से अपने

ऐतिहासिक संबंध पर गर्व है, जिन्होंने आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट के प्रथम अध्यक्ष के रूप में सेवा दी।

यह संबंध संस्था की राष्ट्र के प्रति गहरी प्रतिबद्धता और मूल्यों को दर्शाता है।

शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका को पुन: प्रमाणित करते हुए, पोदार को एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा

समग्र विकास के लिए नंबर 1 रैंक प्रदान की गई है। यह सम्मान शैक्षणिक शिक्षा, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों,

खेल, जीवन कौशल और मूल्य-आधारित शिक्षा के बीच संतुलित दृष्टिकोण को दर्शाता है, जो प्रत्येक

विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करता है। पोदार इंटरनेशनल स्कूल, छिंदवाड़ा ने विभिन्न क्षेत्रों में

युवा प्रतिभाओं को निरंतर प्रोत्साहित किया है। हाल ही में कुशसिंह ठाकुर की उल्लेखनीय उपलब्धि रही,

जिनका आईटी कोडिंग प्रेजेंटेशन के लिए धर्मा प्रोडक्शंस में चयन हुआ। इस उपलब्धि के साथ वे इस

प्रतिष्ठित मंच पर पहचान पाने वाले सबसे कम उम्र के प्रतिभागियों में शामिल हो गए।

यह सफलता विद्यालय द्वारा तकनीक, कोडिंग और वास्तविक जीवन में सीख के अनुप्रयोग पर दिए जा रहे

विशेष जोर को दर्शाती है। इसके साथ ही, विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न राष्ट्रीय एवं

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, जिनमें शामिल हैं…

  • इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में 23 गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस
  • नेशनल साइंस ओलंपियाड में 6 गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस
  • आईई इंग्लिश ओलंपियाड में 7 गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस, जीके ओलंपियाड में 12 गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस के साथ सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन
  • वन विभाग द्वारा आयोजित फेस पेंटिंग प्रतियोगितामें प्रथम एवं द्वितीय स्थान

प्राचार्या ने बताया कि विद्यालय की उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता शिक्षाविदों तक सीमित नहीं है, बल्कि खेलों के क्षेत्र

में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। छिंदवाड़ा कैंपस के विद्यार्थियों का फुटबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों में राष्ट्रीय एवं

अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयन हुआ है। ये उपलब्धियां संरचित खेल प्रशिक्षण,

पेशेवर मार्गदर्शन और अनुशासन, टीमवर्क व प्रतिस्पर्धी भावना को बढ़ावा देने वाले वातावरण का परिणाम हैं।

Read More…Illegal : खनिज अधिकारी का ‘अडिय़ल’ रवैया, कलेक्टर को भी गुमराह करने में लगे !

Read More…Seance : यहां मिलने वाली शिक्षा को अन्य युवाओं तक पहुंचाएं : परमार

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *