उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष से मिले जिला उपाध्यक्ष राणा, ‘मैं स्वयं सेवक ज्ञात अज्ञात’ की प्रति भेंट की
Book : छिंदवाड़ा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा ने मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से भोपाल में मुलाकात की। इस दौरान श्री राणा ने दोनों ही
नेताओं से संगठनात्मक चर्चा की व उन्हें स्वयं द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘मैं स्वयं सेवक ज्ञात अज्ञात’ की प्रति भेंट की।
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने उनके द्वारा लिखित पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप
बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं जो ऐसे राष्ट्रभक्तों के जीवन को आज की जेंजी पीढ़ी के सामने
पुस्तक के रूप में लेकर आए हैं, वरना हमारे देश को यहां तक पहुंचाने में कितने असंख्य लोगों ने अपना
बलिदान दिया है वो एक समय के बाद धूमिल हो जाएगा। श्री देवड़ा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि आप
आपातकाल (इमरजेंसी) के मीसा बंदियो पर भी एक ऐसी ही पुस्तक लिख कर प्रकाशित करें।

इसमें आपको जो मदद लगे मैं व्यक्तिगत रूप से आपकी करूंगा। श्री राणा ने बताया कि
उप मुख्यमंत्री द्वारा उनका जो उत्साहवर्धन किया गया है उससे वे अभिभूत हैं।
Read More…Exhortation : ऐसे नारों ने छिंदवाड़ा को बर्बाद कर दिया…एक तो ऐसा चढ़ा..!
Read More…Kanafoosee : 15 हजार दो नहीं तो तुम्हारे खिलाफ ज्ञापन सौंप दूंगा !
