आदर्श समर्पण विकास फाउंडेशन ने लगाया शिविर
Health Camp : परासिया। आदर्श समर्पण विकास फाउंडेशन के तत्वावधान में ग्राम पंचायत जमुनिया के अंतर्गत
ग्राम पाली में विशाल कंबल वितरण एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में ग्राम पायली, लोहारढाना, वनग्राम जूनापानी के ग्रामीण शामिल हुए।
कार्यक्रम में एनजीओ के संस्थापक सतीश नागवंशी की विशेष उपस्थिति रही।
इस दौरान लगभग 350 जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए गए और 200 से अधिक
ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त 220 लोगों का बीपी एवं शुगर जांच भी की गई।
शिविर में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। कार्यक्रम में समाजसेवा
के क्षेत्र में सक्रिय समाजसेवी बलराम बेलवंशी की उपस्थिति विशेष रूप से रही।

उन्होंने इस जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए संगठन के प्रयासों को प्रेरणादायक बताया।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ. राम कुमार आमगोरिया, दीपक चोरिया, दीपक ठाकुर, नेहा सिंह, संजय विश्वकर्मा,
अंकित सूर्यवंशी, अखिल तागड़े सहित अन्य चिकित्सक एवं सहयोगी उपस्थित रहे।
सभी ने निस्वार्थ भाव से सेवाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक एवं
प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं को परीक्षा उपयोगी सामग्री भी वितरित की गई, जिससे
बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस अवसर पर ग्राम जमुनिया पठार के सरपंच तुलशराम उइके,
सचिव मोहन राठौर, स्थानीय भगवानदास बालवंशी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन
केवल प्रसाद धुर्वे द्वारा किया गया। शिवरि में महेंद्र सिंह ठाकुर, रमेंद्र उईके, राजकुमार धुर्वे,
राहुल पवार, उदय उईके, रामदास उपासे, रिजवान खान आदि उपस्थित रहे।


Read More…Book : ‘किताब बलिदानों को धूमिल नहीं होने देगी’
Read More…Exhortation : ऐसे नारों ने छिंदवाड़ा को बर्बाद कर दिया…एक तो ऐसा चढ़ा..!
