Honour : अक्षत स्मृति सम्मान 15 को, शामिल होंगी नामचीन हस्तियां

वरिष्ठ साहित्यकार केशरीचन्द चंदेल की याद में किया जाता है सम्मान

Honour : छिंदवाड़ा। जिले की प्रतिष्ठित संस्था अक्षत सम्मान समारोह समिति द्वारा प्रतिवर्ष जिले में

साहित्य, संगीत, कला को समर्पित विभूतियों का सम्मान समारोह वरिष्ठ साहित्यकार स्व. केशरीचंद चंदेल

अक्षत की स्मृति में आयोजित किया जाता है। आयोजन का यह 17वां वर्ष है। इस संदर्भ में अधिक जानकारी

देते हुए समिति के प्रमुख विश्वेश चंदेल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी यह आयोजन 15 जनवरी को

खजरी रोड स्थित स्थानीय होटल में दोपहर 02 बजे से आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में देश की ख्यातिलब्ध क्षेत्र विशेष से जुड़ी विभूतियों का सम्मान समिति द्वारा किया जाएगा एवं

संगीत संध्या आयोजित होगी। मुख्य समारोह छिंदवाड़ा-पांढुर्णा जिले के सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य,

महापौर विक्रम अहके, भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के विशिष्ट आतिथ्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष

विश्वनाथ ओक्टे की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। सम्मानित विभूतियों में मुंबई से प्रसिद्ध संगीत निर्देशक

डा. संजयराज गौरीनंदन उपस्थित होंगे जिन्हें अक्षत स्मृति सृजन शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

वहीं राजधानी भोपाल से प्रसिद्ध साहित्यकार डा. सुधीर आजाद उपस्थित होंगे जिन्हें अक्षत स्मृति गौरव सम्मान

प्रदान किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार कुलभूषण सक्सेना को अक्षत स्मृति कलमकार सम्मान,

जिले के वरिष्ठ साहित्यकार एवं मोटिवेशनल स्पीकर डा. अमरसिंह को अक्षत स्मृति साहित्य रत्न सम्मान,

सीनियर एनीमेशन आर्टिस्ट डा. शांतनु पाठक को अक्षत स्मृति ललित कला रत्न सम्मान,

वरिष्ठ संगीत गुरू नंदलाल सिंह रघुवंशी को अक्षत स्मृति संगीत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

Read More…Health Camp : जरूरतमंदों को दिए कंबल, जांचा स्वास्थ्य भी

Read More…Book : ‘किताब बलिदानों को धूमिल नहीं होने देगी’

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *