The Book : ‘असली किरदारों की कहानी प्रेरणादायक है…यह पुस्तक हर युवा के पास होना चाहिए’

‘मैं स्वयं सेवक ज्ञात-अज्ञात’ को लेकर पाठकों ने दी राय

The Book : छिंदवाड़ा। पुस्तक को देख कर ही लगता है कि प्रेरणा दायी कंटेंट होगा…पुस्तक में असली किरदारों

की कहानी प्रेरणादायक है। उपरोक्त बातें पाठकों की राय है जो उन्होने भाजपा जिला उपाध्यक्ष

योगेेंद्र प्रताप राणा द्वारा लिखित किताब ‘मैं स्वयं सेवक ज्ञात-अज्ञात’ को लेकर दी है।

दरअसल नई दिल्ली में भारत मंडपम् प्रगति मैदान विश्व पुस्तक मेले में ‘मैं स्वयंसेवक ज्ञात-अज्ञात’ को

डिजिटल व फिजिकल स्थान मिलने पर विश्व पुस्तक मेले में बुक डिस्प्ले में पहुंचे योंगेद्र प्रताप राणा ने

पाठकों व उपस्थित जनों से भेंट की। इस दौरान श्री राणा ने हस्ताक्षर कर कुछ पाठकों को पुस्तक

प्रदान की व उनकी प्रतिक्रिया जानी। श्री राणा ने बताया कि पाठकों की प्रतिक्रिया बेहद उत्साहवर्धक रही।

किसी ने कहा कि पुस्तक का फ्रंट कवर बहुत ही आकर्षक है, तो कोई बोला कि अपने बार में तो सब सोचते है पर

देश के बारे में सोचने वाले बिरले ही होते हैं, ऐसे लोगों के जीवन पर आधारित पुस्तक हर एक युवा के पास होना चाहिए।

इस दौरान छिंदवाड़ा से युवा मोर्चा जिला मंत्री अतुल सराठे, रिंकू साहू व अनिल साहू उपस्थित रहे।

Read More…Proud : वर्ल्ड बुक फेयर में योगेंद्र राणा की किताब प्रदर्शित

Read More…Honour : अक्षत स्मृति सम्मान 15 को, शामिल होंगी नामचीन हस्तियां

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *