Displeasure : जब प्रभारी मंत्री ने जताई नाराजगी…!

स्कूल में बच्चों की जगह नेताओं को देखकर बिगड़ा मिजाज

Displeasure : छिंदवाड़ा। खजरी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के

कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का मिजाज अचानक बिगड़ गया।

दरअसल, उन्होने मध्यान्ह भोजन के दौरान बच्चों की जगह भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं

को देखा तो नाराजगी जताई। उन्होने मौजूद नेताओं से स्पष्ट कह दिया कि यह कार्यक्रम बच्चों का है, नेताओं का नहीं।

इसके बाद कुछ नेताओं को अगली पंक्ति में बैठने के लिए कहा गया।

प्रभारी मंत्री राकेश सिंह, कलेक्टर हरेंद्र नारायण और भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने बच्चों के साथ

एक पंक्ति में बैठकर भोजन किया।

पहले बच्चों को परोसें…

प्रभारी मंत्री जब बच्चों के साथ भोजन करने बैठे तो स्कूल स्टाफ ने भोजन परोसने की शुरूआत उन्हीं से की।

इस पर प्रभारी मंत्री ने स्टाफ को फिर टोका और बोले कि बच्चों का कार्यक्रम है तो भोजन पहले बच्चों को ही

परोसा जाना चाहिए। इसके बाद स्टाफ ने पहले बच्चों को भोजन परोसा।

Read More…The Book : ‘असली किरदारों की कहानी प्रेरणादायक है…यह पुस्तक हर युवा के पास होना चाहिए’

Read More…Health Camp : जरूरतमंदों को दिए कंबल, जांचा स्वास्थ्य भी

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *