Religious Event : छिंदवाड़ा में पीएम मोदी को किया जाएगा आमंत्रित, सीएम को दे चुके निमंत्रण

सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर, चैत्र नवरात्र में होना है आयोजन

Religious Event : छिंदवाड़ा। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर छिंदवाड़ा में 1008 कुण्डीय महायज्ञ का भव्य

आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की भव्यता का अंदाजा जोर-शोर से जारी तैयारियों को देखकर लगाया जा सकता है।

यह आयोजन सिहोरामाल स्थित रामेश्वरम धाम में किया जाना है।

यज्ञ के आयोजक और प्रमुख यजमान छिंदवाड़ा-पांढुर्णा सांसद बंटी विवेक साहू का परिवार है।

हाल ही में यज्ञ शाला का भूमिपूजन किया गया जिसमें साहू परिवार के श्रीमती शशि-नरेंद्र साहू,

श्रीमति शालिनी-बंटी विवेक साहू (सांसद) एवं श्रीमती रानू-नवीन साहू ने पूजन किया।

इस कार्यक्रम में शामिल होने पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई वीवीआईपी को आमंत्रित किया जा रहा है।

प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव को हाल ही में सांसद श्री साहू ने भोपाल पहुंचकर आमंत्रित किया।

आयोजन के संबंध में सांसद बंटी विवेक साहू ने बताया कि यज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं को महंत

श्री सीताराम बापू जी (कोहना, गुजरात), महंत श्री मंगलदास त्यागी जी (कालेश्वर म.प्र.) एवं

संत श्री विवेक जी महाराज (आनंद धाम राजना) का सानिध्य मिलेगा। यज्ञ 19 से 26 मार्च तक चलेगा।

किस समय क्या…

कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन यज्ञ, हवन, पूजन एवं अर्चन, प्रात: 8 बजे से शिव अभिषेक, दोपहर 1.30 बजे

से देवी सहस्त्रार्चन, दोपहर तीन बजे से यज्ञ बेला होगी। 26 मार्च को पूर्णाहुति के साथ कन्या भोजन

एवं महाप्रसाद (भंडारा) किया जाएगा।

यजमान बनना है तो यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

यज्ञ में यजमान बनने के लिए श्रद्धालु परासिया रोड स्थित सांसद कार्यालय में या

मोबाइल नंबर 9425391541, 9407031462, 8251009871, 7000202091 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More…Displeasure : जब प्रभारी मंत्री ने जताई नाराजगी…!

Read More…Proud : वर्ल्ड बुक फेयर में योगेंद्र राणा की किताब प्रदर्शित

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *