सांसद बंटी विवेक साहू ने बताई योजना की विशेषताएं
Confrence : छिंदवाड़ा। जिला भाजपा कार्यालय में आज (शुक्रवार को) सांसद बंटी विवेक साहू और
भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने केंद्र सरकार की ‘जी राम जी’ योजना को लेकर
संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। दोनों नेताओं ने योजना की विशेषताओं से मीडिया को अवगत कराया।
सांसद बंटी विवेक साहू ने बताया कि विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)
एक नया सरकारी विधेयक है जो मनरेगा की जगह लागू किया गया है। इसका उद्देश्य
ग्रामीण रोजगार गारंटी को बढ़ाकर 125 दिन करना, ग्राम पंचायतों को विकास योजना में सशक्त बनाना
और टिकाऊ ग्रामीण अवसंरचना के साथ मजदूरी रोजगार को जोडऩा है, जिससे ग्रामीण
विकास और आय सुरक्षा को बढ़ावा मिले। सांसद ने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण
परिवारों के लिए रोजगार की गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन की गई है।

ग्राम पंचायतें और ग्राम सभा अपने गांवों के विकास के लिए योजनाएं बनाएंगी और काम तय करेंगी।
यह योजना मजदूरी रोजगार को टिकाऊ ग्रामीण अवसंरचना (जैसे ग्रामीण सड़कों, जल संरक्षण) के निर्माण से जोड़ती है।
एआई और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग, वास्तविक समय के डैशबोर्ड और सामाजिक ऑडिट के माध्यम से
पारदर्शिता और जवाबदेही इस योजना में बढ़ाई गई है। सांसद श्री साहू के अनुसार यह विधेयक
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का नया रूप है। यह केंद्र और राज्यों के बीच
वित्त पोषण के मानकों में सुधार करता है, जिससे राज्यों को अतिरिक्त लाभ मिल सकता है।
योजना के उद्देश्यों को लेकर सांसद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आय सुरक्षा को मजबूत करना,
ग्रामीण विकास के लिए एक एकीकृत और विकेन्द्रीकृत दृष्टिकोण अपनाना एवं श्रमिकों और किसानों को
सम्मान के साथ रोजगार और आजीविका के अवसर प्रदान करना है। सांसद ने कांग्रेस शासनकाल में
लागू की गई मनरेगा की खामियां भी गिनाईं।

Read More…Religious Event : छिंदवाड़ा में पीएम मोदी को किया जाएगा आमंत्रित, सीएम को दे चुके निमंत्रण
