‘मुझे 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर दिया’

कांग्रेस की आमसभा में नेता प्रतिपक्ष ने किया भाजपा पर हमला

Loksabha Election 2024 : अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। नकुलनाथ के नामांकन के बहाने कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया। नामांकन रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष भी शामिल हुए।

नामांकन दाखिल करने के बाद मानसरोवर काम्पलेक्स के सामने कांग्रेस ने आमसभा की। सभा में नकुलनाथ ने कहा कि नाथ परिवार और छिंदवाड़ा के लोगों का राजनीतिक नहीं, पारिवारिक संबंध है।

जब भाजपा की सरकार हमें ताली और थाली बजाने का काम दे रही थी, तब छिंदवाड़ा पूरे मध्यप्रदेश और देश में एक ऐसा जिला था, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर और इंजेक्शन की कमी नहीं थी।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों पर हमला बोला, उन्होने कहा- अब वे नेता नहीं, अब तो सिंधिया गद्दार हो गए हैं। जब मैंने सिंधिया से बात की- आप क्या चाहते हो?

बोले- मैं लोकसभा चुनाव हार गया, मुझसे 27 नंबर की कोठी छीन ली जाएगी, मैं कहां रहूंगा? सिंघार ने कहा, एक कोठी के कारण आपने कांग्रेस को धोखा दे दिया।

झांसी के लोग ग्वालियर के महाराज को आज भी गद्दार कहते हैं। मुझे भी खरीदने की कोशिश की गई, 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर आया, लेकिन मैं सच्चा आदिवासी हूं, कांग्रेस को नहीं छोड़ा।

खाली कुर्सी की चर्चा

आमसभा में पूर्व मंत्री और कमलनाथ के विश्वासपात्र दीपक सक्सेना के लिए भी कुर्सी ‘रिजर्व’ रखी गई थी। उस पर उनके नाम की पर्ची भी लगी हुई थी लेकिन उनके न आने के कारण उक्त कुर्सी खाली ही रही।

कुर्सी के एक ओर नकुलनाथ की पत्नी श्रीमति प्रियानाथ और दूसरी ओर गंगाप्रसाद तिवारी बैठे नजर आए लेकिन उस कुर्सी पर पूरी सभा के दौरान कोई नहीं बैठा।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *