Chhindwara News : दबंग ने किया बोर पर कब्जा, ग्रामीण पानी के लिए परेशान

मुर्रा के ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Chhindwara News : बिछुआ। विकासखंड की ग्राम पंचायत सामरबोह के ग्राम मुर्रा के ग्रामीणों ने बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर चौरई एसडीएम प्रभात मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में गांव में पेयजल व्यवस्था शुरू करने की मांग रखी है।

गा्रमीणों ने बताया कि ग्राम के सरकारी बोर पर एक दबंग व्यक्ति के द्वारा कब्जा कर लिया गया है।

जिसकी वजह से पेयजल व्यवस्था ठप्प पड़ी है।

शासन द्वारा पानी टंकी बनी है एवं पीएचई विभाग द्वारा बोर भी किया गया है लेकिन दबंग व्यक्ति के द्वारा पिछले 1 साल से उस पर कब्जा कर लिया गया है।

वह शासकीय बोर का निजी उपयोग कर रहा है।

इससे गांव के लोग पेयजल व्यवस्था के लिए तरस रहे हैं।

गांव के नागरिकों को 2 किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने एसडीएम प्रभात मिश्रा से 3 दिवस के अंदर समस्या का निराकरण करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं होती है तो तहसील कार्यालय में धरना देंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।

Read More…Chhindwara News : शिक्षक छात्राओं को दिखाता था ‘डर्टी पिक्चर’

Read More…Chhindwara News : संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *