सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट
Viral : छिंदवाड़ा। कांग्रेस ने सांसद विवेक बंटी साहू के पदयात्रा के बीच में भोपाल जाने को लेकर हमला बोला है।
सोशल मीडिया पर कांग्रेस लगातार यह सवाल उठा रही है कि- क्या ये भक्तों की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं ?
दरअसल, छिंदवाड़ा-पांढुर्णा सांसद विवेक बंटी साहू लोकसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की कामना
लेकर छिंदवाड़ा से दादाजी दरबार खंडवा तक पदयात्रा कर रहे हैं। यह पदयात्रा 26 जून से शुरू हुई जो 10 जुलाई को पूरी होगी।
मंगलवार 1 जुलाई को पदयात्रा बैतूल जिले के मुलताई से कुछ आगे ससुंद्रा ग्राम पहुंची।
यहां यात्रा का रात्रि विश्राम प्रस्तावित था। इसी दौरान सांसद को भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय से बुलावा आ गया।
उन्हें राष्ट्रीय परिषद के नामांकन के लिए बुलाया गया था।
वे ससुंद्रा से भोपाल कार्यालय पहुंच गए और रात्रि में लौट भी आए।
बुधवार सुबह उन्होने विश्राम स्थल से पदायात्रा शुरू कर दी। इसी को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।
क्यों उठा मामला ?
दादाजी दरबार खंडवा से जुड़े कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि इस पदयात्रा के कई नियम होते हैं।
इसमें एक यह भी है कि निशान यात्रा को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए।
सांसद के पदयात्रा के बीच राजनीतिक कारणों से भोपाल जाने को लेकर कांग्रेस ने यह मामला उठाया है।
राजीव भवन छिंदवाड़ा के हैंडल से की गई पोस्ट पर सौंसर विधायक विजय रेवनाथ चौरे ने भी कमेंट किया है।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और कांग्रेस की वायरल पोस्ट देखें…
https://www.facebook.com/share/v/16pNVLzhbs
Read More…BJP MP President : बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष
Read More…Irresponsibility : बिजली कंपनी ने थमा दिया 46 हजार का बिल