अमरवाड़ा-चौरई रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा
Accident : अमरवाड़ा। चौरई मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि दोनों बाइक पर तीन-तीन युवक सवार थे। इनमें से एक गंभीर घायल है।
दुर्घटना अमरवाड़ा-चौरई रोड पर चौरसिया पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार रात में हुई।
इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। तीन ने जिला अस्पताल लाते वक्त दम तोड़ दिया।
एक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया।
शुक्रवार रात लगभग 10.30 बजे अमरवाड़ा निवासी सुखराम यादव (21) अपने चचेरे भाई आयुष (19)
व दोस्त शहजाद (19) के साथ शादी समारोह में शामिल होने ग्राम छुई जा रहा था।
उनकी बाइक चौरसिया पेट्रोल पंप के समीप ग्राम लिंगपानी से अमरवाड़ा आ रहे विक्रम उईके (18),
राजा परतेती (22) और अविनाश (18) की मोटरसाइकिल से जा टकराई।

दोनों बाइक की रफ्तार इतनी थी कि बाइकों के इंजन तक टूट गए।
युवकों की मौत से अमरवाड़ा व लिंगपानी में मातम छा गया।
हादसे में सुखराम व आयुष मौके पर ही दम तोड़ दिया।
अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में शहजाद, विक्रम और राजा की भी मौत हो गई।

Read More…Public Problem : अवैध अहाते बने ‘शांति भंग’ का अड्डा!
Read More…Influence : सड़क पर बना दिया स्टेज, पुलिस ने हटवाया