घायलों में एक भाजपा नेता का पुत्र, दूसरा युवक नागपुर रेफर
Accident : छिंदवाड़ा। शहर के बीचों बीच रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
इसमें बाइक सवार दो युवक सामने से आ रही कार से सीधे जा टकराए। बताया जाता है कि कार कोतवाली में
पदस्थ आरक्षक हर्षित शर्मा की है जिसे वह खुद चला रहा था। कार रांग साइड से आ रही थी।
बाइक सवार एक युवक का नाम रुद्रांश राजपूत बताया जाता है जो भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष अरविंद राजपूत का पुत्र है।
इस घटना में बाइक पर पीछे बैठे रुद्रांश के दोस्त यश लोखंडे को गंभीर चोटें आईं हैं।
उसे नागपुर रेफर किया गया है। हादसा रात करीब 12.30 बजे बस स्टैंड स्थित मानसरोवर कॉम्प्लेक्स
पुलिस चौकी के सामने हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रुद्रांश और यश बाइक पर सवार थे,
तभी नशे में धुत पुलिस आरक्षक हर्षित शर्मा ने तेज रफ्तार से चलती कार को रांग साइड से लाकर
उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के एयरबैग खुल गए और
बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद दोनों युवक उछलकर कार के ऊपर से दूसरी ओर जा गिरे।
रुद्रांश आईसीयू में भर्ती

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी।
संयोगवश भाजपा नेता अरविंद राजपूत घटनास्थल के पास ही मौजूद थे, जिन्होंने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने बताया कि यश लोखंडे के सिर की हड्डी तीन स्थानों से टूट गई है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
उसे प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया है। वहीं, रुद्रांश के सिर में घाव और नाक की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई है।
वह परासिया रोड स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है और हालत स्थिर है।
आरक्षक फरार, पुलिस ने दर्ज किया केस
प्रत्यक्षदर्शी समन द्विवेदी ने बताया कि वह दवा लेने जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि तेज रफ्तार में
आती कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी आरक्षक हर्षित शर्मा मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और
उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली निरीक्षक नारायण बघेल ने बताया कि आरोपी
की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भाजपा नेता अरविंद राजपूत ने मांग की है कि आरोपी आरक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए,
ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Read More…Strictness : यह सख्ती आपकी जान बचाने के लिए है…
Read More…Accident : अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन दुपहिया को मारी टक्कर!