Accident : अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन दुपहिया को मारी टक्कर!

परासिया नाका की घटना, बाल-बाल बचे कई लोग

Accident : छिंदवाड़ा। परासिया नाका पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लगभग

आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

कार चालक को वहां मौजूद लोगों ने घेर लिया और जाने नहीं दिया।

घटना में दुपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना शनिवार दोपहर लगभग 12.30 बजे की बताई जाती है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस स्टैंड की ओर से कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 7140 तेजी से

आई और सोनू किराना के सामने सड़क किनारे खड़े लगभग आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे बढऩे लगी।

आरोपी कार चालक जिसे लोगों ने घेर लिया।

एक स्कूटी के कार के नीचे फंस जाने से कार रुक गई। इससे घबराकर आसपास मौजूद लोग भागने लगे।

कार के रुकते ही कार चालक को लोगों ने घेर लिया। वाहनों के बहुत करीब कोई भी व्यक्ति नहीं था वरना

किसी की जान भी जा सकती थी। जिनके वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं वे भी वहां पहुंच गए थे और

वाहन सुधरवाने की मांग कार चालक से करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक को अपनी

गलती का कोई पछतावा नहीं था। जब लोगों ने उससे क्षतिपूर्ति की मांग की तो उसने दो टूक कह दिया कि

जो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं उनका सुधरवाने का पैसा बीमा कंपनी देगी।

इससे क्षतिग्रस्त वाहनों के मालिक भड़क गए और कार में आग लगाने की बात करने लगे।

मौके पर मौजूद कुछ बुद्धिजीवियों ने मामला शांत करवाया और पुलिस को सूचना दी गई।

देहात पुलिस आरोपी कार चालक को लेकर थाने पहुंची। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की पूछताछ जारी थी।

Read More…Kanafoosee : पॉश होटल में 52 पत्तों पर लग रहे दांव!

Read More…Celebration : जन्मदिन पर चंद्रभान को बधाई देने नेताओं का लगा जमावड़ा

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *