कृषि मंत्री ने मुरैना पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए गंभीर सवाल
Morena News : अक्षर भास्कर, भोपाल। मुरैना में कानून व्यवस्था हाशिए पर है।
मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि मुरैना टीआई का व्यवहार ठीक नहीं है।
वह पैसे लेते हैं और उसके बाद भी लोगों को परेशान करते हैं।
टीआई झूठे मुकदमे भी दर्ज करते हैं।
ऐसे कई मामले मेरे सामने आ चुके हैं जो कि द्वेष भाव से दर्ज किए गए और झूठे हैं।
Read More… Morena News : सिपाही ने युवक से की मारपीट, घायल की शिकायत दर्ज कराने की बजाय सुलह के लिए दबाव बना रही पुलिस
उक्त बयान प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने दिया है।
उन्होने इसकी शिकायत सीएम से भी की है और दावा किया है कि सीएम से कहकर उन्होने मुरैना पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर खुफिया तौर पर जांच भी करवाई है।
दरअसल मामला दो-तीन दिन पुराना है।
कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने भाजपा सरकार के विकास कार्यों को बताने के लिए पत्रकार वार्ता बुलाई थी।
कंसाना इस वार्ता में सांसद शिवमंगल सिंह तोमर के साथ आए।
इस बीच कानून व्यवस्था की चर्चा चली तो कंसाना मुरैना पुलिस के प्रति गुस्सा बाहर आ गया।
उन्होने मुरैना के नगर निरीक्षक और पुलिस के अन्य बड़े अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर सवाल उठाए।
उन्होने मामले की जानकारी सीएम और डीजीपी को भी होने की बात कही।
Read More… Amarwada By Election Result 2024 : 16 साल बाद अमरवाड़ा में भाजपा के सर जीत का सेहरा
अब इस बात से समझा जा सकता है कि मुरैना पुलिस खासतौर पर मुरैना नगर निरीक्षक की कार्यप्रणाली कितनी विवादास्पद है।
जब प्रदेश के कृषि मंत्री को ये सवाल उठाने पड़ रहे हैं तो आम जनता के हालात आसानी से समझे जा सकते हैं।
One thought on “Morena News : ‘मुरैना में कानून व्यवस्था बर्बाद’”