‘सब कचरा आ रहा है भाई कोई मतलब नहीं है’

कांग्रेस के सात पार्षदों के भाजपा में शामिल होने पर सोशल मीडिया पर आ रहे अजब-गजब कमेंट्स

अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। खबर है कि कांग्रेस के सात पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं। कोई कह रहा है कि वे कांग्रेस नेता अशोक चौकसे के साथ भाजपा में शामिल होने गए हैं तो कोई सोशल मीडिया पर ही शेयर की जा रही फोटो के आधार पर पूर्व मंत्री और संतराचल के वरिष्ठ भाजपा नेता नानाभाऊ मोहोड़ के साथ शामिल होने की बात कर रहे हैं।

इस बीच जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू का नाम कहीं नहीं लिया जा रहा। राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष नहीं चाहते थे कि ये पार्षद भाजपा में शामिल हों।

बहरहाल सच्चाई जो भी हो लेकिन इस राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चटखारे लिये जा रहे हैं।

एक व्हाट्सअप ग्रुप में भाजपा नेता ने भाजपा में शामिल होने पर लिखा कि ‘कांग्रेस से आए पार्षदों का भाजपा में स्वागत है। इस पर तुरंत एक अन्य भाजपा नेता ने ‘मन की बात’ लिख दी। उन्होने लिखा ‘सब कचरा आ रहा है भाई कोई मतलब नहीं है इन लोगों को लेने से, निष्ठावान कोई नहीं आ रहा है, भाजपा की भाई अब ये आखरी पारी रहेगी। दरी उठाने वाला कार्यकर्ता दरी ही उठाते रहेगा।’

निजता के चलते स्क्रीन शॉट से नाम, डीपी और मोबाइल नंबर को धुंधला कर दिया गया है।

एक अन्य ग्रुप में एक भाजपा नेता ने तो यहां तक लिख दिया कि ‘भाई सरकार भाजपा की है, किसी पार्षद की कुचिया चल रही है तो किसी की ठेकेदारी नहीं चल पा रही, किसी के चुनाव का खर्च तक नहीं निकला इसलिए अब रूलिंग पार्टी में आ गए हैं ताकि धंधा चल सके।’

इस तरह के कई कमेंट्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिन भर से ‘तैर’ रहे हैं।

इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस फिलहाल चुप्पी साधे हुए है। अब देखना है कि भोपाल से लौटकर आने वाले इन सातों पार्षदों का भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने अंदाज में कैसे स्वागत करती है।

Spread The News

One thought on “‘सब कचरा आ रहा है भाई कोई मतलब नहीं है’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *