कोतवाली के आरक्षक रामकुमार जाटव ने किया सराहनीय कार्य
Appreciation : छिंदवाड़ा। महावीर जयंती शोभायात्रा में गुमे एक महिला श्रद्धालु के कंगन को
कोतवाली पुलिस के आरक्षक ने कड़ी मेहनत कर 1 घंटे में ढूंढ निकाला।
इस दौरान आरक्षक ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आखिरकार सफल रहा।
कंगन सोने का था और उसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई जाती है।
कंगन पाकर महिला श्रद्धालु खुशी से फूली नहीं समाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलगंज निवासी 60 वर्षीय कल्पना पाटोदी महावीर जयंती के
मौके पर आयोजित जैन समाज की शोभायात्रा में शामिल हुई थीं।
जब शोभायात्रा छोटी बाजार मेन रोड से गुजर रही थी उसी दौरान उनके हाथ से करीब 3.5 तोला वजनी सोने का कंगन गिर गया।
कंगन गुम होने की सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल कोतवाली थाने में सूचना दी।

थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बीट में तैनात आरक्षक क्रमांक 645 रामकुमार जाटव को मामले की जांच सौंपते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए।
आरक्षक रामकुमार ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए शोभायात्रा मार्ग पर लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली।
जांच में पता चला कि एक चलित गुब्बारा दुकान वाले व्यक्ति को कंगन मिला था।
आरक्षक रामकुमार ने उस गुब्बारे वाले व्यक्ति की पहचान कर कुम्हारी मोहल्ले में उसका घर ढूंढा और उससे कंगन बरामद कर लिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के नेतृत्व और आरक्षक रामकुमार जाटव की मुस्तैदी ने अहम भूमिका निभाई।
Read More…Letter To Collector : सांसद का पत्र; अवैध अहाते बंद कराए प्रशासन
Read More…Memorandum : शोभायात्रा में ‘बिन बुलाए’ डीजे ने किया था माहौल बिगाडऩे का प्रयास!