सीएम बने प्रस्तावक, आज होगी औपचारिक घोषणा
BJP MP President : भोपाल। बैतूल से पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल
प्रदेश भाजपा के नए मुखिया होंगे। मंगलवार को उन्हें मध्यप्रदेश भाजपा का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया।
बुधवार को (आज) उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
इससे पहले मंगलवार को हेमंत खंडेलवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सीएम डॉ. मोहन यादव को
इशारा किया और सीएम खंडेलवाल को मंच पर ले गए। सीएम डॉ. मोहन उनके प्रस्तावक बने।
खंडेलवाल पहली पंक्ति में मंत्री वीरेंद्र खटीक और गोपाल भार्गव के बीच में बैठे थे।
सीएम मोहन यादव इशारा मिलते ही उनको पीठ पर हाथ रखकर मंच की ओर बढ़े।
चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, निर्वाचन अधिकारी विवेक शेजवलकर और पर्यवेक्षक सरोज पांडे
के सामने उन्होंने नामांकन दाखिल कराया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया,
वीरेंद्र कुमार खटीक समेत पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद रहे।
इन नेताओं की गैर मौजूदगी चर्चा में
प्रदेश भाजपा के नए मुखिया के चयन को लेकर भाजपा में जहां एक ओर खासा उत्साह था
वहीं कुछ वरिष्ठ नेताओं की गैरमौजूदगी चर्चा में रही।
बताया जाता है कि वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल और सुधीर गुप्ता प्रदेश भाजपा कार्यालय नहीं पहुंचे।
Read More…Irresponsibility : बिजली कंपनी ने थमा दिया 46 हजार का बिल
Read More…Action : ‘उड़’ रहा था पंजाब ‘मलंग’ अपनी मस्ती में मस्त!