Chhindwara News : 65 स्टूडेंट्स को मिला गोल्ड मेडल

राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी में हुआ दीक्षांत समारोह, राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री हुए शामिल

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल शुक्रवार 27 सितंबर को राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।

उन्होंने विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं उपाधि भेंट की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि शौर्य और पराक्रम की भूमि छिंदवाड़ा में स्थित राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।

उन्होंने गोंडवाना और महाकौशल के क्रांति सूर्य जनजातीय नायक राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह का पुण्य स्मरण करते हुए दीक्षित होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयीन शिक्षा का स्वरूप शैक्षणिक संस्कारों को सेवा संस्कारों में बदलने, समाज और राष्ट्र सेवा के लिए देश की भावी पीढ़ी को संकल्पित कराना है।

छात्र-छात्राओं की मौलिक प्रतिभा को उभार कर, उन्हें ज्ञान और कौशल से सम्पन्न बनाना विश्वविद्यालय के शिक्षकों का दायित्व है।

उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्र एवं समाज के विकास की चुनौतियों के समाधान के लिए सक्षम और समर्थ कर सामाजिक सरोकारों में सहभागिता के लिए प्रेरित करना चाहिए।

सुधा को मनोविज्ञान में मिला सोना

नई आबादी गांधी गंज छिंदवाड़ा निवासी टूपचन्द साहू एवं स्व. श्रीमती तारा साहू की सुपुत्री सुधा साहू को एमए मनोविज्ञान विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल एवं डिग्री से राज्यपाल,

शिक्षा मंत्री, सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा सम्मानित किया गया।

सुधा साहू ने शासकीय राजामाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की हैं।

उन्हें मनोविज्ञान में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया।

स्मारिका का अतिथियों ने किया विमोचन

कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं अन्य अतिथियों ने विश्वविद्यालय की स्मारिका का विमोचन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

इस अवसर पर कुलगुरू डॉ. भलावी द्वारा राज्यपाल श्री पटेल एवं अन्य अतिथियों का शॉल श्रीफल, पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

साथ ही स्मृति चिन्ह भी भेंट किये।

Read More…Chhindwara News : सावरवानी को मिला सर्वश्रेष्ठ टूरिज्म विलेज 2024 का अवार्ड

Read More…Chhindwara News : पीडि़त मानवता की सेवा भाजपा का लक्ष्य : विवेक साहू

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *