Chhindwara News : ‘पॉलिटिकल एजेंडा पूरा करने खदानों को बंद कराने रचा जा रहा षड्यंत्र’

वेकोलि प्रबंधन, प्रशासन, ठेकेदारों और मजदूरों से सांसद ने की चर्चा

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जिले की कोयला खदानों को बंद कराने बड़े पैमाने पर षड्यंत्र किया जा रहा है।

राजनीतिक लोलुपता और स्वार्थ पूर्ति की खातिर लोगों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

यह बात सांसद विवेक बंटी साहू ने कही।

उन्होंने परासिया में वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में बैठक ली।

इस बैठक में डब्ल्यूसीएल के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, डब्ल्यूसीएल के ठेकेदार और कोयला खदानों के मजदूर उपस्थित थे।

बैठक में सांसद श्री साहू ने खदान मजदूरों से सीधी चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी।

श्री साहू ने कहा कि कुछ लोग अपना पॉलिटिकल एजेंडा पूरा करने असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर खदानों को बंद कराने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

पिछले दिनों नेहरिया में हुई घटना भी इन्हीं कुत्सित प्रयासों का नतीजा थी, हालांकि समय रहते प्रशासन की सजगता से इस घटना पर काबू पा लिया गया।

सांसद ने मजदूरों से आह्वान किया कि वे ऐसे किसी भी बहकावे में न आएं।

खदान बंद होने की किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

मजदूर किसी बहकावे में न आएं इसके लिए समय समय पर सेमिनार आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा।

हितों की अनदेखी न हो, मजदूरी भी बढ़ी बैठक में सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि किसी भी स्थिति में मजदूरों के हितों की अनदेखी नहीं होना चाहिए।

बैठक के दौरान मजदूरों द्वारा 12 सूत्रीय मांग पत्र भी सांसद को सौंपा गया।

इस मांग पत्र की सभी मांगों को मंजूर करते हुए सांसद ने उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया।

सांसद बंटी विवेक साहू ने निर्देश दिए कि मजदूरों की समस्याओं के समाधान को लेकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा।

इस कमेटी में एसडीएम, एसडीओपी, वेकोलि के मुख्य महाप्रबंधक, लेबर ऑफिसर और जन प्रतिनिधि शामिल होंगे।

समय-समय पर कमेटी की बैठके होंगी।

इनमें मजदूरों की समस्याओं की सुनवाई का उनका निराकरण किया जाएगा।

मजदूरों की मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने भी सांसद से मिलकर चर्चा की।

सांसद के निर्देशों के आधार पर कोयला खदानों में कार्यरत सभी मजदूरों की 100 रुपए प्रति दिन मजदूरी में इजाफा किया गया।

दुर्घटना बीमा, 15 लाख की क्षति पूर्ति, सभी के आईडी कार्ड बनेंगे।

सीएमपीएफ ईपीएम की कटौती की जानकारी के लिए वेतन पर्ची दी जाएगी।

इसके अलावा और भी मांगे मंजूर की गई हैं।

बैठक में परासिया विधानसभा प्रभारी श्रीमती ज्योति डेहरिया, मंडल अध्यक्ष देवी पाल, रिजवान कुरैशी, सौरभ ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।

Read More…Chhindwara News : छिंदवाड़ा जिले के 4 साहित्यकार हुए सम्मानित

Read More…Chhindwara News : भारत में माता पिता के बाद गुरु को पूजा जाता है : बंटी विवेक साहू

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *