कलेक्टर पांढुर्णा ने तैयारियों के संबंध में ली बैठक
Chhindwara News : सौंसर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 15 नवम्बर को चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जामसांवली में भव्य आयोजन किया जाएगा।
इस पर्व पर बड़ी संख्या में हनुमान भक्तों का आवागमन होता है।
भंडारा एवं हवन-पूजन का कार्यक्रम होते हैं।
हनुमान भक्तों को सरलता से श्री हनुमान जी के दर्शन, मंदिर तक आवागमन सुलभ, वाहन पार्किंग व्यवस्थित आदि को लेकर मंदिर परिसर में कलेक्टर पांढुर्णा द्वारा बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सौंसर, एसडीओपी सौंसर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था के तहत 14 नवंबर के दिन अपरान्ह से 15 नवंबर की रात्रि तक जामसांवली मंदिर के मेनगेट से गाडिय़ों का प्रवेश निषेध रहेगा।
पांढुर्णा रोड से आने वाले वाहन गौशाला के सामने स्थित पार्किंग में खड़े किये जाएंगे।

इसी प्रकार दो अन्य पार्किंग स्थल (टाले सन्स की भूमि, मंदिर समिति की भूमि) पर दो एवं चार पहिया वाहन खड़े किये जाएंगे।
मंदिर परिसर में जगह-जगह सीसीटीव्ही कैमरा लगाया जायेगा।
पुलिया के पास स्वागत द्वार बनाकर मंदिर के सामने पंडाल की व्यवस्था की जाएगी तथा भीड़ को नियंत्रण करने हेतु भी विशेष व्यवस्था रहेगी।

कलेक्टर पांढुर्णा द्वारा मंदिर एवं परिसर क्षेत्र की साफ-सफाई करने, चलित शौचालय एवं जगह-जगह पर डस्टबिन की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिये गये।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सौंसर एवं मंदिर समिति को स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये गये।
खंड चिकित्सा अधिकारी सौंसर को समुचित चिकित्सा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में भक्तों के भीड़ को नियंत्रित करने,
यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन मंदिर में कन्ट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।
Read More…Chhindwara News : ट्रायबल एसी ने दिखाई ‘होशियारी’ कलेक्टर ने लगाई फटकार
Read More…Chhindwara News : इस बार ‘कांग्रेसी’ करवाएंगे भाजपा के संगठन चुनाव!Read More…