अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का एक्शन
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। नगर निगम की ओर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
गुरुवार को एक बार फिर कार्रवाई करते हुए नगर निगम और प्रशासन की टीम ने आदिवासी संग्रहालय के पास से दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाया।
नगर निगम की टीम ने पुलिस बल के साथ आदिवासी संग्रहालय और एमपीईबी कार्यालय के पास फुटपाथ पर किए गए कब्जे को हटाया।
फुटपाथ पर पहले विक्रेता ठेले पर या नीचे बैठकर व्यापार कर रहे थे, लेकिन कुछ समय से व्यापारियों ने अवैध रूप से कब्जा कर टीन शेड का निर्माण कर लिया था।
इस निर्माण पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण दल ने 40 दुकानों के टीन शेड को हटाकर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया।
निगम कमिश्नर सीपी राय ने बताया कि शहर के सभी फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त होंगे।
जिला प्रशासन और निगम टीम ने पुलिस की मौजूदगी में खजरी चौक की आसपास के फुटपाथ से अवैध अतिक्रमण हटाया गया है।
अतिक्रमणकारियों ने फुटपाथ पर पक्का अवैध अतिक्रमण किया था, जिसे आज हटाया गया है।
निगम और प्रशासन की यह संयुक्त कार्यवाही निरंतर चलेगी और फुटपाथ का अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा।
कार्यवाही के दौरान निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुधीर जैन, सीएसपी अजय राणा, तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे सहित निगमकर्मी,
पुलिसकर्मी और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Read More…Chhindwara News : रंग लाए सांसद के प्रयास, औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए मिले एक करोड़
Read More…Chhindwara News : परीक्षा परिणाम ठीक नहीं, 2 बीईओ को शो-कॉज जारी