Chhindwara News : अघोर ग्रुप, आदि योगी रथ, मंडला का अखाड़ा और बालाघाट का धमाल बढ़ाएगा विजर्सन यात्रा की शोभा

बदली रहेंगी शहर की यातायात व्यवस्थाएं भी

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। अनंत चतुर्दशी पर यूं तो मंगलवार को ही गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया लेकिन बड़ी प्रतिमाएं बुधवार को विसर्जित की जाएंगी।

इसके लिए गणेशोत्सव समितियों के साथ ही प्रशासन ने भी तैयारी कर रखी है।

लालबाग के बादशाह, छिंदवाड़ा के महाराजा,

मोहन नगर के राजा और परतला के महाराजा की विसर्जन शोभायात्रा बुधवार को पूरी भव्यता से निकाली जाएगी।

उज्जैन का अघोर ग्रुप, जबलपुर का बैंड रहेगा

स्टार नवयुवक मंडल द्वारा स्थापित लालबाग के बादशाह की प्रतिमा की विसर्जन शोभा यात्रा बुधवार दोपहर 1 बजे प्रारंभ होगी।

समिति से मिली जानकारी के अनुसार शोभायात्रा में जबलपुर का प्रसिद्ध ढोल, उज्जैन से भोले की बारात, सोनाखार का शिव तांडव ग्रुप के सदस्य अपनी प्रस्तुति देंगे।

शोभायात्रा में आकर्षक लाइटिंग की भी व्यवस्था रहेगी

आदियोगी रथ पर आयेंगे नजर

गणराज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्थापित श्री छिंदवाड़ा के महाराजा की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा बुधवार को गुरैया नाका स्थापना स्थल से दोपहर 1 बजे निकलेगी।

महाराजा का आदि योगी रथ का निर्माण समिति सदस्यों द्वारा किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र होगा।

साथ ही मातृशक्तियों द्वारा ढोल वादन कर महाराजा की स्तुति की जाएगी।

बालाघाट का धमाल थिरकने पर करेगा मजबूर

श्री गणेश सेवा समिति द्वारा स्थापित किए जाने वाले मोहन नगर के राजा की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा बुधवार को मोहन नगर से प्रारंभ होगी।

समिति से मिली जानकारी के अनुसार शोभायात्रा बस स्टैंड, फव्वारा चौक से वापस बस स्टैंड, पुराना बैल बाजार चौक होते हुए छोटा तालाब पहुंचेगी।

इस वर्ष विसर्जन शोभायात्रा में बालाघाट का प्रसिद्ध धमाल और रॉक डीजे विथ लाइटिंग विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।

मंडला का अखाड़ा और नागपुर का महिलाओं को ढोल गु्रप आयेगा

परतला के महाराजा की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा आज निकाली जाएगी।

समिति के नवीन सूर्यवंशी उमेश चौहान ने बताया कि चल समारोह में आकर्षक आतिशबाजी, नागपुर की प्रसिद्ध लाइटिंग,

घोड़े और ऊंट से सुसज्जित दरबान, आदिवासी नृत्य दल, मंडला का अखाड़ा आकर्षण रहेंगे।

नागपुर के प्रसिद्ध मातृशक्तियों का ढोल ग्रुप और परतला के महाराजा की मातृशक्तियों की सेना एक जैसी वेशभूषा और परिधान में नजर आएंगी।

बदलेगी यातायात व्यवस्था

शहर में स्थानीय विसर्जन स्थलों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा तथा घरों में स्थित छोटी गणेश प्रतिमाएं तथा पंडालों में विराजित बड़ी गणेश प्रतिमाएं भी इसी समयावधि मे विसर्जित होगी।

इस दौरान शहर मार्गो पर काफी भीड़-भाड़ की स्थिति रहेगी।

आम जनों की सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये विसर्जन हेतु यातायात व्यवस्था बनाई गई है।

नरसिंहपुर मार्ग से आने वाले वाहन चारफाटक से तिलक मार्केट विसर्जन स्थल तक जाएंगे और वापसी में विसर्जन स्थल शांतिनाथ लान होते हुए पवार टी हाउस (अलका टाकीज) के सामने से निकलेंगे।

सिवनी की ओर से आने वाले वाहनों के लिए भी यही मार्ग रहेगा।

छोटी बाजार एवं खिरका मोहल्ला से आने वाले वाहन पुराना पावर हाउस, दुर्गा चौक से विसर्जन स्थल तक जाएंगे और वापसी में विसर्जन स्थल शांतिनाथ लान होते हुए पवार टी हाउस (अलका टाकीज) के सामने से निकलेंगे।

लालबाग से आने वाले वाहन पाटनी पेट्रोल पंप तिलक मार्केट से विसर्जन स्थल तक जाएंगे और वापसी में विसर्जन स्थल से शांतिनाथ लॉन होते हुए पवार टी हाउस (अलका टाकीज) के सामने से निकलेंगे।

तिलक मार्केट से दुर्गा चौक तक एक ओर का मार्ग अति आवश्यक सेवाओं हेतु रिजर्व रखा जाएगा तथा प्रतिमा विसर्जन वाले वाहन एक कतार में चलेंगे।

नरसिंहपुर मार्ग पर आने एवं जाने वाले चार और छ: पहिया वाहन मानसरोवर बस स्टेंड, खजरी चौक पीजी कालेज तिराहा, खापाभाट तिराहा मार्ग का उपयोग करेंगे।

सिवनी मार्ग पर आने एवं जाने वाले वाहन मानसरोवर बस स्टेंड, खजरी चौक, पीजी कालेज तिराहा, खापाभाट तिराहा, कुसमैली मंडी, चौपाल सागर मार्ग का उपयोग करेंगे।

Read More…Mandideep news : पुलिस बल की कमी के चलते बाइक मड रैली की अनुमति निरस्त

Read More…Chhindwara News : सदस्यता अभियान की सांसद ने की समीक्षा

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *