Chhindwara News : अल्डक को स्वच्छता, बलराम को मिला राजस्व

नगर निगम में नई एमआईसी गठित, कांग्रेस पूरी तरह बाहर

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। नगर निगम में बुधवार को महापौर ने नई एमआईसी के गठन का एलान कर दिया है।

इसमें नए चेहरों को मौका दिया गया है और कांग्रेस को पूरी तरह से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

एमआईसी में नए चेहरों को मौका दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक महापौर विक्रम अहाके ने अपनी नई टीम में भाजपा से प्रवीणा जागेंद्र अल्डक, संजीव रंगू यादव,

बलराम साहू, राहुल उईके एवं शिल्पा माईकल पहाड़े को, जबकि कांग्रेस से भाजपा में आए प्रमोद शर्मा, नमिता मनोज सक्सेना,

अरूणा मनोज कुशवाह, चंद्रभान देवरे तथा सुनीता विजय पाटिल को सभापति बनाया गया है।

इन्हें मिला ये विभाग

नई एमआईसी में प्रवीणा जागेंद्र अल्डक को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, संजीव रंगू यादव को सामान्य प्रशासन विभाग,

बलराम साहू को राजस्व विभाग, राहुल उईके को योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी, शिल्पा माईकल पहाड़े को शहरी गरीबी उपशमन,

प्रमोद शर्मा को विद्युत यांत्रिकी विभाग, नमिता मनोज सक्सेना को लोक निर्माण विभाग, अरूणा मनोज कुशवाह को जलकार्य,

चंद्रभान देवरे को वित्त विभाग और सुनीता विजय पाटिल को यातायात परिवहन विभाग का दायित्व मिला है।

Read More…Chhindwara News : सरपंच ने तालाब में कब्जा कर लगा दी मक्का की फसल!

Read More…Chhindwara News : उधार देने से मना किया तो युवक को मारा चाकू

Spread The News

One thought on “Chhindwara News : अल्डक को स्वच्छता, बलराम को मिला राजस्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *