दिवंगत नीलेश कंगाली के पिता गणेश कंगाली को मिले 1,316 वोट
Chhindwara News : अमरवाड़ा। अमरवाड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष नीलेश कंगाली के निधन से खाली हुई जनपद क्षेत्र क्रमांक 16 की सीटपर उपचुनावों के परिणाम रविवार को जारी कर दिए गए।
इस उपचुनाव में भाजपा ने अपना जलवा कायम रखा।
भाजपा समिर्थत प्रत्याशी और दिवंगत नीलेश कंगाली के पिता गणेश कंगाली ने उपचुनाव में जीत हासिल की है।
इस उपचुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में थे।
11 सितंबर को मतदान किया गया था।
मॉडल स्कूल मतगणना स्थल पर रविवार 15 सितंबर को चार राउंड होने के पश्चात भाजपा समर्थित प्रत्याशी गणेश कंगाली 1316 वोट से विजयी घोषित हुए।
अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराया।
जिला भाजपा महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, दीपक नेमा, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र जैन, ग्राम पटेल शिवनंदन साहू, धनपाल शाह, विनोद चंद्रवंशी, चरणदास और बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा के नेता उपस्थित रहे।
बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी पहुंचे।
जीत के पश्चात एसडीएम हेमकरण धुर्वे एवं निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार राजेश मरावी नायब तहसीलदार निधि तिवारी सहित प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में,
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य गणेश कंगाली को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।
इस मौके पर व्यवस्था बनाने में एसडीओपी रविंद्र मिश्रा, थाना निरीक्षक राजेंद्र सिंह धुर्वे सहित पूरा पुलिस दल मतगणना स्थल पर मौजूद रहा।
बांदरा पंचायत वार्ड 3 पंच श्रीमती मथुरा वर्मा और चिखली मुकासा वार्ड 9 की श्रीमती प्रमिला ककोडिय़ा को निर्विरोध चुन लिया गया।
Read more…Chhindwara news : अभियान से ग्रामीणों को फायदा मिलेगा : साहू
Read More…Chhindwara News : बेटी के प्रेम विवाह से नाराज ससुर-साले ने दामाद को उतारा मौत के घाट