Chhindwara News : आधे घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, घायल को एसडीएम ने भेजा अस्पताल

चौरई में हादसा, गाय से टकराया बाइक सवार

Chhindwara news : चौरई। नगर की सड़कों पर घूमती गायें अब हादसों का कारण बनने लगी हैं।

जिम्मेदारों के ध्यान नहीं देने से सड़क पर घूमती गायें लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं।

शनिवार दोपहर को छिंदवाड़ा मार्ग पर दोपहिया से जा रहे बरेलीपार निवासी युवक प्रभुदयाल वर्मा अपने साथी को लेकर बिजली आफिस के आगे की ओर गाय से टकराने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार दोपहिया निकलते समय डिवाइडर से कूदकर गाय अचानक सड़क पर आ गई जिससे हादसा हो गया।

बाइक चला रहे प्रभुदायल को सिर और आंख में गंभीर चोटें आई हैं।

उनके साथी को भी मामूली चोटें हैं।

अस्पताल ले जाते समय युवक बेहोशी की हालत में था।

घायल को ले जाने 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई थी परंतु आधे घंटे बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची।

घटना देखकर रास्ते से निकल रहे एसडीएम प्रभात मिश्रा भी रुके और घटना की जानकारी लेकर उन्होंने भी एंबुलेंस के लिए फोन लगाया पर गाड़ी नहीं आने से उनके ही वाहन से घायल को अस्पताल भेजा जा रहा था।

इसी दौरान पुलिस वाहन आ जाने से घायल को उसमे रवाना किया गया।

एसडीएम ने बीएमओ को घायल के तत्काल उचित इलाज के निर्देश दिए।

मौके पर मौजूद लोगों ने एसडीएम द्वारा घटनास्थल पर रुककर दिखाई गई मानवीय भावना की सराहना की।

Read More…Chhindwara News : कमलनाथ व नकुलनाथ 19 को आएंगे छिंदवाड़ा

Read More…Mandideep News : पुलिस ने बताए सोशल मीडिया और मोबाइल से होने वाले अपराधों से बचाव के तरीके

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *