नकुल-कमलनाथ ने दशहरा मैदान में हरी झंडी दिखाकर रवाना की यात्रा
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दशहरा मैदान से हरी झंडी दिखाकर विशाल किसान न्याय यात्रा को रवाना किया।
इसके पूर्व उन्होंने सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा किसानों की बात नहीं करती,
बेरोजगारी की बात नहीं करती, किन्तु राहुल जी की आलोचना कर ध्यान मोडऩे की राजनीति करती है।
कमलनाथ ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि देश में सबसे बड़ी समस्या पीडि़त किसान, भटकते नौजवानों की है पर भाजपा इन विषयों पर बात नहीं करती।
एक चुनाव पर बात करती है, हम भी चाहते हैं कि एक चुनाव हो किन्तु व्यवहारिक तौर पर यह संभव नहीं है, यह तो भाजपा ने एक खिलौना छोड़ा है जिसमें जनता को असल मुद्दों से भटकाया जा सके।
श्री नाथ ने कहा कि न्याय यात्रा में सम्मिलित होकर गौरव महसूस कर रहा हूं।
उन्होंने जिले व प्रदेश के समस्त किसानों को आश्वस्त करते हुये कहा कि कांग्रेस किसान हित में लड़ाई लगातार जारी रखेगी और अन्नदाताओं को न्याय दिलायेगी।
किसान न्याय यात्रा दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर जिला अस्पताल होते हुये अनगढ़ हनुमान मंदिर पहुंची जहां कांग्रेस ने माथा टेका और किसानों की समस्याओं को सुझाने हेतु भाजपा सरकार को सदबुद्धि देने प्रार्थना की।
फव्वारा चौक से होते हुये इंदिरा तिराहा पर स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी व सत्कार तिराहा पर बाबा साहेब अम्बेड़कर व महाराणा प्रताप को नमन करते हुये,
‘जय जवान जय किसान’ का नारा बुलंद करते हुये कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा कलेक्ट्रेट पहुंची जहां नकुल नाथ के नेतृत्व में पंद्रह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इसमें कहा गया कि अतिवृष्टि में सोयाबीन, मक्का व अन्य फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए, बिजली कटौती बंद कर दिन के समय किसानों को बिजली दी जाए,
किसानों को सफल बीमा योजना की राशि दी जाये।
किसानों को अविवादित नामांतरण व बटवारा प्रकरणों को समय सीमा पर निराकरण किया जाये।
फसल लोन माफ किया जाये, सोयाबीन का खरीदी मूल्य 6 हजार प्रति क्विंटल करने, यूरिया की कालाबाजारी रोकने, किसानों को पर्याप्त डीएपी उपलबध कराने,
नकली व महंगा बीज किसानों को मिल रहा है इसे बंद करने, सब्सिडी राशि खाते में दी जावे, मंडी समिति एवं सहकारिता के चुनाव कराये,
खेत सड़क योजना में कार्य करे, किसानों को मूंग खरीदी राशि का भुगतान किया जाये, किसानों से बिजली बिलों की जबरन वसूली करने व कनेक्शन कट करने पर तत्काल रोक लगाई जाए।
Read More…Chhindwara News : कलेक्टर ने किया चंदनगांव स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण
Read More…Chhindwara News : प्रधानमंत्री मोदी लाए दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना : सांसद