चाकू से किया हमला, आरोपी ससुर को किया राउंड उप
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। एक पिता और नाबालिग भाई ने मिलकर अपनी ही बेटी-बहन की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया।
दोनों ने उसे परिवार की मर्जी के बिना विवाह करने का ‘ईनाम’ जीवन भर की ‘सफेदी’ के रूप में दे दिया।

बताया जाता है कि युवती के 45 वर्षीय पिता और नाबालिग भाई ने दामाद के घर जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी पिता ने युवक को चाकू से पेट और सीने में दो घाव मारे।
इस हमले से 26 वर्षीय योगेश पिता ब्रमौशन मालवीय को गंभीर चोटें आईं थीं।

उपचार के लिए उसे परासिया अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
योगेश ने अगस्त में कोर्ट मैरिज की थी।
मामला बढिय़ा लाइन चांदामेटा का है।
रविवार रात लगभग 9.20 बजे योगेश का ससुर और साला उसके घर पहुंचे।
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि दरवाजा खटखटाकर उन्होंने योगेश को बाहर बुलाया।
योगेश के बाहर आते ही उसके ससुर और साले ने किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया।
पड़ोसियों ने योगेश के ससुर को पकड़ लिया, किंतु साला योगेश घटनास्थल से फरार हो गया।
डायल 100 को फोन से सूचना दी गई।
घटनास्थल पहुंची पुलिस ने आरोपी ससुर को हिरासत में लिया।
योगेश की तलाश जारी है।

योगेश की मौत के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता को राउंड अप किया है।
मृतक योगेश मालवीय और युवती ने अगस्त 2024 में प्रेम विवाह किया था।
इन्होंने घर से भागकर छिंदवाड़ा में विवाह किया था।
हालांकि युगल एक समाज से बताए जा रहे हैं।
Read More…Chhindwara News : आधे घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, घायल को एसडीएम ने भेजा अस्पताल
Read More…Chhindwara news : अभियान से ग्रामीणों को फायदा मिलेगा : साहू