पुलिस को बाईपास पर मिले दोनों शव
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। हर्रई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही माता-पिता की हत्या कर दी।
वह जमीन जायदाद के बंटवारे से नाराज था।
वारदात बुधवार अलसुबह करीब 3 बजे की बताई जाती है।
हर्रई टीआई ओमेश मार्को के मुताबिक बुधवार सुबह तकरीबन सवा 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि वार्ड नंबर एक में बायपास के पास दो शव पड़े हैं।
पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।
दोनों शवों की पहचान 82 वर्षीय डोरीलाल लिलिधर राय और उनकी पत्नी विद्या 69 वर्षीय डोरीलाल राय के रूप में हुई।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। टीआई के मुताबिक, दोनों की हत्या उन्हीं के बेटे 50 वर्षीय राधेश्याम राय ने की है।
पुलिस ने बताया कि मारे गए बुजुर्ग दंपती का एक बेटा और एक बेटी है।
बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।
आरोपी अब तक कुंवारा है।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार, आरोपी बेटे का माता-पिता से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था।
वह बंटवारे से नाखुश था, इसीलिए गुस्से में उसने हत्या कर दी।
Read More…Chhindwara News : फरार साध्वी रीना रघुवंशी का भाई धराया