Chhindwara News : फरार साध्वी रीना रघुवंशी का भाई धराया

महंत कनकबिहारी के खाते से राशि निकालने का मामला, पुलिस ने लग्जरी कार भी जब्त की

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। यज्ञ सम्राट कनक बिहारी दास महाराज के खाते से 90 लाख रुपए निकाल कर गायब हुई रीना रघुवंशी के भाई हर्ष रघुवंशी को चौरई पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है।

हर्ष के पास से एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है।

उस पर आरोप है कि बहन रीना ने फ्रॉड के पैसे ट्रांसफर किए थे।

इन्हीं पैसों से उसने महंगी कार, कोलार में एक प्लॉट और एक दुकान खरीदी थी।

पुलिस ने हर्ष की गिरफ्तारी की पुष्टि 28 अक्टूबर की रात की है।

हर्ष को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

टीआई जीएस उईके ने बताया कि 23 अक्टूबर को सूचना मिली कि हर्ष भोपाल में है उसके बाद एक टीम वहां के लिए रवाना हुई थी।

इसके बाद टीम ने दबिश देकर हर्ष को पकड़ा।

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि महंत के खाते से उन्होंने रकम निकाली थी।

इसी राशि से उसने लग्जरी कार एमजी हेक्टर खरीदी थी।

इस कार की कीमत 27 लाख रुपए है। इसे जब्त कर लिया गया है।

यह है मामला

तीन महीने पहले नोनीबर्रा मंदिर कनक धाम के उत्तराधिकारी श्याम बाबा की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने साध्वी रीना रघुवंशी पर ठगी का मामला दर्ज किया था।

इस मामले में हर्ष रघुवंशी को सहआरोपी बनाया गया था।

मामले में रीना रघुवंशी ने कनक बिहारी दास जी महाराज के देहांत के बाद फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर उनके खाते में जमा 90 लाख रुपए निकाल लिए थे।

मामले की जांच कई महीनों से चल रही है।

अब तक इतनी रिकवरी

चौरई टीआई जीएस ऊइके ने बताया कि अब तक आरोपी के पास से 27 लाख 53 हजार रिकवर हुए हैं।

जबकि इस फर्जीवाड़ा को अंजाम देने वाली रीना रघुवंशी और उसका साथी मुकेश सोनी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है।

इन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

चोरी छुपे घर में आता था

पुलिस ने बताया कि हर्ष रघुवंशी भोपाल की एक निजी लैब में काम करता था।

वह चोरी छुपे देर रात घर में आता था और लोगों के जागने से पहले सुबह जल्दी निकल जाता था।

इसके बाद वो यहां-वहां समय गुजारा करता था।

रघुवंशी समाज के कुछ लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए उस पर नजर रखना शुरू की जिसके बाद जैसी ही उसकी लोकेशन घर में मिली, तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया।

सड़क हादसे में हुई थी महाराज की मौत

सागर-नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर 17 अप्रैल 2023 को हुए सड़क हादसे में संत कनक बिहारी महाराज और उनके एक शिष्य विश्राम रघुवंशी की मौत हुई थी।

हादसे में उनका ड्राइवर रूपलाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

संत अपने वाहन से अशोकनगर से छिंदवाड़ा जाने निकले थे।

इसी दौरान ग्राम सगरी के पास एक दोपहिया वाहन को बचाने के प्रयास में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी।

Read More…Pandhurna News : किसानों ने मांगी सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बिजली

Read More…Chhindwara News : बाजार में छाए स्थानीय उत्पाद

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *