Chhindwara News : ढाई करोड़ से बना ब्रिज, 3 साल में साढ़े तीन करोड़ तो मेंटेनेंस में लग गए!

भिमालगोंदी ब्रिज का मामला, काम शुरू लेकिन 8 माह करना होगा इंतजार

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। रीवा-इतवारी ट्रेन के लिए यात्रियों को अभी 8 महीने और इंतजार करना पड़ेगा।

मतलब अब इस ट्रेन में अगले वर्ष 2025 में ही यात्री सफर कर पाएंगे।

एसईसीआर के अंतर्गत छिंदवाड़ा-इतवारी रेल सेक्शन में भंडारकुंड से भिमालगोंदी के बीच बने ब्रिज नंबर-94 में आई दरार के बाद रेलवे ने रीवा-इतवारी ट्रेन के परिचालन पर रोक लगा दी थी।

अगस्त माह से ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया था।

इस मामले में खास बात यह सामने आई है कि जिस ब्रिज में दरार के चलते ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था उसका निर्माण ढाई करोड़ रुपए की लागत से किया गया था,

और बीते महज तीन वर्षों में साढ़े तीन करोड़ रुपए तो उसके मेंटेनेंस में ही रेलवे लगा चुका है।

इस घटिया निर्माण को लेकर रेलवे सुर्खियों में है।

दबी जबान में ब्रिज निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की बात तो जिम्मेदार कर रहे हैं लेकिन यह कार्रवाई कब होगी यह कोई नहीं जानता।

कुछ अधिकारी इसे भौगोलिक कारणों से आई दरार भी बता रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि आसपास के ब्रिज में हुए कार्यों को लेकर भी सीआरएस ने कई सवाल खड़े किए हैं।

ब्रिज नंबर-94 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की अनुमति दी गई थी।

24 घंटे ब्रिज का निरीक्षण के लिए भी कहा गया था जिसका कितना पालन किया गया कोई बताने तैयार नहीं है।

ब्रिज का काम शुरू

बहरहाल रेलवे ने ब्रिज निमार्ण का कार्य शुरू कर दिया है।

निर्माण कार्य का ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया है।

कंपनी ने सुधार और निर्माण कार्य चालू कर दिया है।

इस काम को पूरा होने में तकरीबन 8 महीने का समय लगेगा।

रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि अक्टूबर माह के अंत में कार्य शुरू किया गया है।

इससे स्पष्ट हो जाता है कि इस वर्ष रीवा-इतवारी ट्रेन का परिचालन नहीं हो सकेगा।

नागपुर-शहडोल ट्रेन आमला से होकर चला रहे

नागपुर-शहडोल ट्रेन को आमला होकर चलाया जा रहा है।

इस वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ब्रिज में दरार के बाद रेलवे ने रीवा-इतवारी व शहडोल नागपुर ट्रेन को बंद कर दिया था।

कुछ दिन बाद रेलवे ने नागपुर शहडोल ट्रेन का मार्ग परिवर्तित कर आमला,

जुन्नारदेव छिंदवाड़ा होते हुए शहडोल के लिए तो शुरू कर दिया लेकिन रीवा-इतवारी ट्रेन को शुरू नहीं किया।

Read More…Chhindwara News : होमगार्ड जवान ने कार को मारी टक्कर, किया हंगामा

Read More…Chhindwara News : बेकाबू बस का ‘तांडव’ राहगीरों को टक्कर मारी फिर बोलेरो में घुसी

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *