महिला पार्षद और उनके पति भी बनाए गए आरोपी
Chhindwara News : छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा। अमरवाड़ा में शनिवार को नगर पालिका द्वारा आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम में हुए घटनाक्रम के बाद 9 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
आरोपियों में दो महिला पार्षद श्रीमति संतोषी वंशकार, उनके पति दुर्गा वंशकार, श्रीमति दीपा सूर्यवंशी और उनके पति मुकेश सूर्यवंशी भी शामिल हैं।
इस लिंक पर क्लिक कीजिए और पढि़ए पूरा मामला… Chhindwara News : सीएमओ के पीछे चप्पल लेकर दौड़ीं महिला पार्षद!
इस संबंध में जानकारी देते हुए अमरवाड़ा टीआई ने बताया कि दुर्गा वंशकार, मुकेश सूर्यवंशी, संतोषी वंशकार, दीपा सूर्यवंशी, सागर वंशकार, अमन वंशकार, रामजी वर्मा, दीपक चौधरी और लकी चौरसिया के द्वारा अमरवाड़ा नगर पालिका के सीएमओ रोशन सिंह बाथम के साथ चप्पलों से मारपीट एवं शासकीय कार्य मे बाधा डाली गई थी
Read More… Initiative : कलेक्टर की पहल : पीजी कॉलेज में शुरू हुई पीएससी की कक्षाएं
जिसके बाद सीएमओ की शिकायत पर इन सभी के विरुध्द शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने संबंधी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
पार्षदों ने भी पुलिस को दिया आवेदन
इस मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद दोनों महिला पार्षद श्रीमति दुर्गा वंशकार और श्रीमति श्रीमति दीपा सूर्यवंशी ने भी नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति तिवारी, उनके पति नितिन तिवारी, सीएमओ रोशन सिंह बाथम और कुछ अन्य लोगों की शिकायत की है। पार्षदों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और उरोक्त के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किया जाए।