सांसद बंटी विवेक साहू ने दिए निर्देश, खुले खरीदी केंद्र
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। सौंसर पांढुर्णा क्षेत्र कपास के लिए बड़ा उत्पादक क्षेत्र माना जाता है।
उन्हें कपास के उचित दाम नहीं मिल पाते थे।
सौंसर पांढुर्णा क्षेत्र के किसानों ने सांसद बंटी विवेक साहू के संज्ञान में जब यह बात लाई तो सांसद ने किसानों की मांगों को ध्यान में रखते हुए, कपास खरीदने के लिए सीसीआई के अधिकारियों को निर्देशित किया।
अब जल्द ही सीसीआई द्वारा सौंसर पांढुर्णा क्षेत्र में कपास खरीदी केंद्र खोले जाएंगे।
इससे किसानों को समर्थन मूल्य पर कपास के भाव मिलेंगे और उन्हें लाभ होगा।
खरीदी केंद्र खोले जाने का समाचार मिलते ही क्षेत्र के किसानों ने खुशी व्यक्त की है और सांसद के प्रयासों की सराहना की है।
गौरतलब है सौंसर पांढुर्णा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में कपास का उत्पादन होता है।
यहां के किसानों से कम दामों में कपास की खरीदी की जाती थी जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होता था।
उन्हें कपास के समर्थन मूल्य की कीमत नहीं मिलती थी।
किसान लगातार समर्थन मूल्य पर कपास खरीदने की मांग कर रहे थे।
सांसद श्री साहू के संज्ञान में जब किसानों ने यह बात लाई तो उन्होंने तत्काल सीसीआई के अधिकारियों से बात कर कपास खरीदी करने के निर्देश दिए।
अब शीघ्र ही खरीदी केंद्र खुल जाएंगे और किसानों को कपास के अच्छे दाम मिलेंगे।
सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है ताकि किसानों की आय बढ़े।
सांसद ने खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा सांसद ने छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के कलेक्टरों से बातचीत कर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कहा है।
किसानों ने गेहूं, चना अन्य फसल की बोनी कर दी है।
किसानों को खाद की आवश्यकता है जिसको देखते हुए सांसद ने दोनों जिले के कलेक्टरों से बातचीत कर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कहा।
Read More…Chhindwara News : छिंदवाड़ा पहुंचे प्रभारी मंत्री, समर्थकों ने किया स्वागत
Read More…Chhindwara News : एसपी अजय पांडे ने संभाला पदभार, बोले- साइबर अपराध पर नकेल कसना प्राथमिकता