Chhindwara News : सांसद की पहल पर छिंदवाड़ा को मिला रेल कोच रेस्टोरेंट

एसईसीआर नागपुर मंडल की बैठक में शामिल हुए सांसद

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) सांसदों की नागपुर मंडल की बैठक में छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद बंटी विवेक साहू शामिल हुए।

सांसद ने छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए नागपुर मंडल की बैठक में विभिन्न सुझाव दिए।

बैठक में सुझाव पर विचार करने और सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा हुई।

बैठक में सांसद ने सुझाव दिए कि छिंदवाड़ा चार फाटक में ओवर ब्रिज बना है और पूर्व की भांति चार फाटक से भी आवागमन जारी है।

दोनों ओर जहां से ओवरब्रिज प्रारंभ होता है वहां सिग्नल लगाया जाए ताकि नीचे से जाने वालों को चारफाटक बंद होने की सूचना मिल सके और वे ओवरब्रिज का

उपयोग कर सकें।

सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से रेल यात्रियों एवं आम नागरिकों को खान-पान की सुविधा में आधुनिकरण हेतु रेल परिसर पर वातानुकूलित रेल कोच रेस्टोरेंट का आवंटन हो चुका है।

छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में अब रेल यात्रियों एवं आम लोगों को स्वादिष्ट एवं स्थानीय व्यंजन उपलब्ध होगा।

इसकी जानकारी बैठक में सांसद को दी गई।

Read More…Chhindwara News : कोयलांचल की समस्याओं को लेकर सांसद ने अधिकारियों से किया वन-टू-वन

छिंदवाड़ा से चले ट्रेन दूरी कम होगी

सांसद ने बैठक में सुझाव दिया कि नागपुर से जबलपुर की ओर चलने वाली ट्रेनों को छिंदवाड़ा होकर चलाया जाए जिससे 133 किलोमीटर,

की दूरी कम होगी जबलपुर नागपुर छिंदवाड़ा होकर 410 किलोमीटर है जबकि इटारसी होकर 543 किलोमीटर है यदि जबलपुर से नागपुर जाने वाली कुछ ट्रेन जैसे 22684,

छिंदवाड़ा होते हुए नागपुर जाएगी तो 135 किलोमीटर की बचत होगी और यात्रियों का समय और पैसा भी बचेगा।

गोंदिया के लिए ट्रेन चलाई जाए

छिंदवाड़ा से गोंदिया के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं होने से यात्रियों को सुविधा नहीं मिल रही।

छिंदवाड़ा से गोंदिया नई ट्रेन चालू की जाने का सुझाव सांसद ने दिया।

छिंदवाड़ा-नागपुर डबल ट्रैक की मांग सांसद ने छिंदवाड़ा से नागपुर डबल ट्रैक किए जाने का भी सुझाव दिया जिस पर मंडल ने विचार करने के लिए कहा।

Read More…Chhindwara News : जनपद अध्यक्ष ने शापिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण का किया भूमिपूजन

नरसिंहपुर मार्ग पर ओवर ब्रिज की मांग

सांसद ने सुझाव दिया कि छिंदवाड़ा शहर में चार फाटक पर ओवर ब्रिज है जो कि छिंदवाड़ा सिवनी, जबलपुर के लिए है।

चार फाटक से नरसिंहपुर, सागर मार्ग भी जाता है जिसके लिए लोगों को नीचे से जाना पड़ता है जिसमें चार फाटक बंद होता है,

और फाटक पर जाम लगता है इसलिए ऊपर से कनेक्ट करते हुए एक ओवरब्रिज नरसिंहपुर की ओर जाने वालों के लिए बनाया जाए।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *