देनवा नदी के तट पर साल के जंगलों में प्रकृति को करीब से देखने मिलेगा मौका
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। सतपुड़ा के घने जंगलों को करीब से देखने और देनवा नदी के तट पर पानी की अठखेलियां व झरने में मस्ती करने का अद्भुत मौका पर्यटकों को छिंदवाड़ा जिले के चोपना गांव में मिलेगा।
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की पहल पर चोपना गांव में होम स्टे बनाए गए हैं, जो पूरी तरह सज-धजकर तैयार हैं।
अब यहां पर्यटक आकर रूक सकते हैं।
छिंदवाड़ा में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह व जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पर्यटन विकास की कई गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में छिंदवाड़ा-भोपाल रोड पर सीताडोंगरी के पास चोपना ग्राम को पर्यटन ग्राम के रूप में चयनित किया गया और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने यहां होम स्टे बनाए हैं।
चोपना में छह होम स्टे बनना है और एक पूरी तरह तैयार है व दूसरा भी जल्द शुरू किया जाएगा।
जल्द ही सभी होम स्टे पूरे कर लिए जाएंगे।
पर्यटक यहां बहुत ही किफायती दामों में रहकर देसी भोजन का आनंद उठा सकते हैं।
विलेज वे संस्था के माध्यम से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन ग्राम चोपना को विकसित किया जा रहा है।
कहां है चोपना पर्यटन ग्राम चोपना छिंदवाड़ा-भोपाल रोड पर देलाखारी के पास सीताडोंगरी ग्राम के पास है।
सीताडोंगरी से तीन किलोमीटर अंदर पर्यटन ग्राम तक जाने के लिए पक्की सड़क है।
छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से चोपना की दूरी 80 किमी पड़ेगी और पचमढ़ी आना-जाना करने वाले पर्यटकों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है, जहां पर्यटक रूक सकते हैं।
क्या है यहां पर खास पर्यटन ग्राम चोपना अपने इर्द-गिर्द साख के बहुत ही खूबसूरत जंगलों को समेटे हुए हैं।
पूरे बारह महीने इस जंगल में पक्षियों की चहचहाहट बनी रहती है।
चोपना के पास देनवा नदी के घाट हैं और मंत्रमुग्ध कर देने वाले झरने भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं।
यहां पर पर्यटकों को देशी भोजन परोसा जाएगा और पर्यटन की अनेक गतिविधियां होंगी।
Read More…Chhindwara News : टैक्स वसूलने गए निगम कर्मचारी से भिड़ गया संपत्ति मालिक
Read More…Chhindwara News : सावरवानी पहुंचे कलेक्टर; सर्वश्रेष्ठ टूरिज्म अवार्ड जीतने पर ग्रामीणों को दी बधाई