Chhindwara News : सीएमओ जनता को ‘खच्चरों की फौज’ कहती हैं!

दमुआ नपा में भाजपा के लगभग सभी सभापति और पार्षदों ने दिया इस्तीफा

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। यह खबर भाजपा के लिए नींद उड़ाने वाली हो सकती है।

कारण है दमुआ नगर पालिका परिषद के लगभग सभी भाजपा पार्षदों और सभापतियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

कलेक्टर के नाम दिए गए इस्तीफे में कहा गया है कि दमुआ नगर पालिका सीएमओ पूजा बुनकर दमुआ की जनता को ‘खच्चरों की फौज’ कहती हैं।

यह पूरा घटनाक्रम शुक्रवार शाम का है।

दमुआ नगर पालिका में भाजपा के सभी सभापति और पार्षदों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

कलेक्टर के नाम दिए इस्तीफे में सभी ने लगभग एक जैसा कारण लिखा है।

सभी का कहना है कि सीएमओ की खराब कार्यप्रणाली के चलते वे इस्तीफा दे रहे हैं।

यहां बता दें कि नगर पालिका परिषद दमुआ में कुल 18 पार्षद है जिनमें से 10 भाजपा के और आठ कांग्रेस के हैं। भाजपा के 10 पार्षदों में से सात पार्षदों ने लिखित तौर पर इस्तीफा दे दिया है।

इसके अलावा अध्यक्ष किरण खातरकर और उपाध्यक्ष बबुआ कश्यप का कोई भी लिखित या मौखिक बयान नहीं आया है।

भाजपा के एक पार्षद फिलहाल स्वास्थ्य कारणों के चलते इटारसी में है इसलिए उनका इस्तीफा या उनका पक्ष अभी साफ नहीं हो पाया है।

इस्तीफा देने वालों में ये शामिल

जिन्होंने इस्तीफा दिया है उनमें स्वास्थ्य विभाग के सभापति और वार्ड नंबर 13 के पार्षद विशाल सूर्यवंशी,

वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद वंदना दवंडे, वार्ड क्रमांक 18 की पार्षद फूलवती लोबो जो कि जल कार्य विभाग की सभापति भी हैं,

वार्ड क्रमांक 16 की पार्षद श्रद्धा राठौर जो कि आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग की सभापति हैं,

पार्षद वार्ड क्रमांक 3 गंगा चक्रपाणि जो कि शिक्षा महिला एवं बाल कल्याण विभाग की सभापति हैं,

वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद रूपेश मानेरवा जो कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं पुनर्वास विभाग के सभापति हैं,

वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद वर्षा मांडेवार शामिल हैं।

यह लिखा है पत्र में

कलेक्टर के नाम लिखे पत्र में सभी सभापतियों और पार्षदों ने कहा है कि दमुआ नगर पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी की पदस्थापना के उपरांत से लगातार समस्त पार्षदों का अपमान किया जाता है।

विरोध करने पर पूजा बुनकर द्वारा जेल भेजने की धमकी दी जाती है।

पूजा बुनकर की पद स्थापना के उपरांत से सभी वार्डों में जनहित के कार्य बंद पड़े हैं तथा उनके द्वारा जनता पर अनावश्यक कर थोपे जा रहे हैं।

किसी भी कार्य की जानकारी पार्षदों को नहीं दी जाती।

पीआईसी व परिषद के निर्णय का पालन नहीं किया जाता तथा भ्रष्टाचार पूर्वक खरीदी आदि कार्य मनमाने ढंग से किए जा रहे हैं।

पूजा बुनकर द्वारा पार्षदों को कहा जाता है कि नपा कार्यालय आना भुला दूंगी।

त्याग पत्र में यह भी लिखा है कि सीएमओ पूजा बुनकर द्वारा दमुआ की जनता को ‘खच्चरों की फौज’ जैसे शब्दों से संबोधित किया जाता है।

किसी भी प्रकार की जानकारी को मांगने पर मना कर दिया जाता है या जेल भेजने का नोटिस थमा दिया जाता है।

उपरोक्त कृत्य से सभी भाजपा पार्षद त्रस्त हो चुके हैं।

पत्र में लिखा है कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास कर जनहित के कार्य सुचारू रूप से चलने हेतु निर्वाचित किया है परंतु पूजा बनाकर की हिटलर शाही के आगे हम सभी असहाय महसूस कर रहे हैं।

बहरहाल वस्तुस्थिति जो भी हो दमुआ नगर पालिका में सामंजस्य ‘फंदे पर लटका’ नजर आ रहा है।

इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ सकता है।

Read More…Chhindwara News : मढ़ई में सांसद ने किया अहीरी नृत्य, वीडियो वायरल

Read More…Chhindwara News : रंग लाए सांसद के प्रयास, औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए मिले एक करोड़

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *