Chhindwara News : ‘अपनी’ ही नगर पालिका को लगा दिया 22 लाख का चूना!

3 करोड़ रुपए का भुगतान कर जांच की जद में आए नपाध्यक्ष विनोद मालवीय

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। परासिया नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

लगातार विवादों और आरोपों में घिरे विनोद मालवीय की मनमानी के खिलाफ अब जांच शुरू होने वाली है।

उन पर आरोप है कि उन्होने बतौर नगर पालिका अध्यक्ष परासिया नगर पालिका को 22 लाख रुपए का ‘चूना’ लगा दिया है।

इस शिकायत के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

तीन सदस्यीय दल बनाया

इस मामले की जांच के लिए कलेक्टर के आदेश पर तीन सदस्यीय दल बनाया गया है।

इसके मुखिया एसडीएम पुष्पेंद्र निगम होंगे।

अन्य दो सदस्यों में सौहार्द मातरे उपयंत्री नगर परिषद बिछुआ और रामगोपाल चौरसिया सहायक ग्रेड 2

नगर परिषद बड़कुही जांच टीम में होंगे।

यह दल जांच के बाद कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपेगा।

क्या है मामला

इस मामले में नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष वीर बहादुर सिंह ने कलेक्टर को 9 जुलाई 2024 को

पहली और 2 सितंबर को दूसरी बार शिकायत की थी।

उन्होनें आरोप लगाया था कि 3 करोड़ की फिक्स डिपाजिट राशि जो कि पहले नर्मदा क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक में जमा थी।

उसको वहां से बीच में ही तोड़कर आईसीआईसीआई बैंक में जमा किया गया जबकि इस राशि का ब्याज भी मिल रहा था।

बीच में एफडी तुड़वाने के कारण ब्याज की 22 लाख रुपए की राशि का नुकसान निकाय को हुआ है।

3 करोड़ की राशि जो एफडी के रूप में नपाध्यक्ष ने ही जमा की थी, बाद में इस राशि से एक ठेकेदार को

भुगतान कर दिया गया।

इस मामले में एसडीएम और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को संबंधित ठेकेदार को भुगतान न करने आपत्ति भी आई थी।

इसके बावजूद विनोद मालवीय ने 3 करोड़ का भुगतान ठेकेदार को कर दिया।

निजी लाभ कमाने की चर्चा…!

यह मामला परासिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कहा जा रहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय ने निजी आर्थिक लाभ कमाने के लिए ठेकेदार को भुगतान कर दिया है।

तीन करोड़ का भुगतान जिस काम के एवज में किया गया वह काम भी गुणवत्तापूर्ण नहीं था।

इस घटिया निर्माण को लेकर भी कोई जांच नहीं की गई।

बहरहाल अब मामले की जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

जासूसी के लिए ‘सुपारी’ मामले में भी आया नाम

परासिया नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय का नाम भाजपा जिला मंत्री अनुज पाटकर की जासूसी

के लिए ‘सुपारी’ दिए जाने के मामले में भी आया है।

जिस व्यक्ति को अनुज पाटकर की सुपारी दी गई उसे नगर पालिका के सरकारी बैंक खाते से भुगतान किया गया।

हालांकि इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से

इस मामले में न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है जो लंबित है।

इस मामले में भाजपा के ही जिला महामंत्री परमजीत सिंह विज पर भी गंभीर आरोप लगे हैं।

Read More…Chhindwara News : निगम ने तीन कालोनियों को अवैध घोषित किया

Read More…Chhindwara News : बड़ी माता मंदिर : 108 मटकियों में समाहित प्राकृतिक द्रव्यों से हुआ भगवती का महाअभिषेक

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *