Chhindwara News : 3 लाख की दिल्ली मेड शराब जब्त, 21 किलो गांजे के साथ आरोपी भी पकड़ा

नामी तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। शनिवार का दिन कोतवाली पुलिस के लिए सफलताओं भरा रहा।

इस दिन पुलिस के खाते में दो बड़ी उपलब्धियां दर्ज हुईं।

पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत शनिवार को बड़ी कार्रवाई कर 3 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब और 21 किलो गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने शराब तस्करी के तीन आरोपी और गांजा तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एसपी मनीष खत्री ने प्रेस वार्ता में दोनों मामलों की पूरी जानकारी दी।

उन्होने बताया कि आरोपियों से 91 बोतल महंगी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए है।

यह शराब संभवत: दिल्ली मेड है। गिरफ्तार आरोपियों में पुनीत चाचडा, पायल रावल और ड्राइवर दिलीप कुमार शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कारें भी जब्त की हैं, जिनकी कीमत 22 लाख रुपए है।

आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है कि वे शराब कहां से लाए थे।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी और उनकी टीम ने आरोपी पुनीत चाचडा, पायल रावल तथा ड्राइवर दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया है।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

एसपी श्री खत्री ने बताया कि कोतवाली पुलिस की उप निरीक्षक शिखा पाठक के नेतृत्व में भ्रमण कर रही पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थुनिया भांड के आगे एक सफेद रंग की टाटा नेक्सोन कार क्रमांक DL 3 CCX 8713 में तीन व्यक्ति बैठे हैं।

उनके पास भारी मात्रा में दिल्ली से लाई गई महंगी शराब है।

तत्काल घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया।

भाई बहन हैं पुनीत और पायल

इस शराब तस्करी की खास बात ये है कि पकड़ा गया मुख्य आरोपी पुनीत चाचड़ा और पायल रावल दोनों भाई-बहन हैं।

पुनीत की बहन दिल्ली में रहती है।

वहीं से यह आरोपी उससे साठ-गांठ कर महंगी शराब लेकर आता था, जिसके बाद लंबे समय से वह इस अवैध शराब के धंधे को संचालित करता था।

पुलिस ने फिलहाल दोनों भाई-बहन को आरोपी बनाया है।

इनसे पूछताछ की जा रही है।

गांजा तस्कर छत्तीसगढ़ का

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इमलीखेडा रिंग रोड पर घेराबंदी कर ग्रे रंग की हुंडई आई 10 कार क्रमांक CG 04 HM 5222 को पकड़ा।

तलाशी लेने पर उसमें से 21.143 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत 3 लाख 15 हजार रुपए है।

पुलिस ने कार चालक बाबुला राउत को गिरफ्तार कर लिया है।

बाबुला राउत रायपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।

पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह गांजा कहां से लाया और कहां बेचने जा रहा था।

Read More…Chhindwara News : ‘खतरे’ में कन्हान का भविष्य, लटक सकता है ताला!

Read More…Chhindwara News : अवैध कालोनियों पर निगम की कार्रवाई; तोड़े स्ट्रक्चर, सड़कें उखाड़ीं, किए ले-आउट ध्वस्त

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *